जामिया में पार्किंग में लगी आग, कई गाड़ियां आई चपेट में
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : दिल्ली के जामियानगर इलाके में एक पार्किंग में आग लगने से गांड़ियां इसकी चपेट में आ गई। धूं-धूं कर चलती गाड़ियां देखकर लोग दहशत में आ गए। घटना जामिया मेट्रो स्टेशन पार्किंग के बगल में बने ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन में हुई। जहां ई-रिक्शा चार्ज होती है वहां आग लगी। आग से मेट्रो पार्किंग में खड़ी गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ गईं।
बुधवार सुबह करीब 5 बजे के आसपास यह आग लगी। फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं तब तक आग काफी फैल चुकी थी।आग की चपेट में आने से 10 कारें, 30 ई-रिक्शा, 50 पुराने ई-रिक्शा, एक मोटरसाइकिल और 2 स्कूटी आईं। सामने आई तस्वीरें से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग कितनी भीषण थी कि पार्किंग पलभर में कबाड़खाना बन गई।
(जी.एन.एस)