विंबलडन के लिए तैयार हो पाएंगी या नहीं यूएस ओपन चैम्पियन एम्मा रादुकानू
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नाटिंघम : यूएस ओपन चैम्पियन एम्मा रादुकानू को इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि चोट के कारण नाटिंघम ओपन टेनिस टूर्नामेंट में मैच के बीच से हटने के बाद वह सिर्फ तीन सप्ताह के अंदर विंबलडन के लिए तैयार हो पाएंगी या नहीं। रादुकानू नॉटिंघम ओपन में अपने पहले मैच में विक्टोरिया गोलूबिच का सामना कर रही थी। जब उन्होंने हटने का फैसला किया तो तब वह 4-3 से पीछे चल रही थी।
विश्व रैंकिंग में 11वें नंबर पर काबिज रादुकानू ने इसे अचानक लगी चोट करार दिया। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि कुछ खिंचाव हुआ है। मुझे वास्तव में यकीन नहीं है कि वास्तव में क्या हुआ था। मैं किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकती। मैं इसकी जांच करवाऊंगी। बता दें कि अगला ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट 27 जून से विंबलडन में शुरू होगा।
(जी.एन.एस)