न्यू मॉम ने देबिना बनर्जी ने करवाया ग्लैमरस फोटोशूट
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : एक्ट्रेस देबिना बनर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने बेटी के साथ प्यारे-प्यारे वीडियो-फोटोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में न्यू मॉम ने ग्लैमरस फोटोशूट करवाया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीं। फैंस देबिना की इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
लुक की बात करें तो इन तस्वीरों में देबिना ब्लैक आउटफिट के साथ दो चोटियों वाला स्टाइलिश हेयरस्टाइल किया है। ग्लोसी लिप्स और पिंक क्विरकी आईज एक्ट्रेस के चेहरे की खूबसूरती में चार-चांद लगा रही हैं। कानों में खूबसूरत इयररिंग्स के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया है। ग्लेमरस लुक से फैंस को दीवाना बनाते हुए हसीना कैमरे के सामने जबरदस्त पोज दे रही हैं।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए देबिना ने कैप्शन में लिखा- ‘मैं अपनी ब्लैक एंड व्हाइट कलर की दुनिया में अपना रंग एड करती हूं।’ बता दें, देबिना बनर्जी ने इसी साल 3 अप्रैल को गुरमीत चौधरी के पहले बच्चे का दुनिया में स्वागत किया। शादी के 11 साल बेटी के पेरेंट्स बनकर कपल बेहद खुश हैं।
(जी.एन.एस)