अवैध तरीके से मैक्सिको जा रहे भारत सहित 16 देशों के 366 प्रवासी मिले
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मेक्सिको सिटी : मैक्सिको के आव्रजन अधिकारियों को एक मालवाहक ट्रक में से भारत सहित 16 देशों के 366 प्रवासी मिले हैं। मैक्सिको की राष्ट्रीय आव्रजन संस्थान के अनुसार ट्रक 366 प्रवासियों को ले जा रहा था, जिनमें बांग्लादेश, भारत, नेपाल, यमन, उज्बेकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के नागरिक शामिल हैं।
क्यूबा, डोमिनिकन गणराज्य, इक्वाडोर, बोलीविया, पेरू, ग्वाटेमाला, होंडुरास, निकारागुआ, अल सल्वाडोर और वेनेजुएला के लोग भी ट्रक में सवार थे। अधिकारियों ने ट्रक को दक्षिणी राज्य चियापास में एक सड़क के किनारे खड़ा मिला। चियापास की सीमा ग्वाटेमाला से लगती है।
(जी.एन.एस)