भिवंडी में किया 7 लाख का प्रतिबंधित गुटका जब्त
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
भिवंडी : अन्न औषधि विभाग और पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भिवंडी में अवैध रूप से जारी प्रतिबंधित गुटका और तंबाकू की बिक्री का मामला थम नहीं रहा है। अन्न सुरक्षा अधिकारी माणिक जाधव की टीम ने बागे फिरदोस मस्जिद स्थित डायमंड अपार्टमेंट में छापेमारी कर 7 लाख 6 हजार 992 रुपए का प्रतिबंधित गुटका, पान मसाला और सुगंधित तंबाकू जब्त किया है।
अन्न औषधि विभाग को बागे फिरदोस मस्जिद स्थित डायमंड अपार्टमेंट में भारी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा, तंबाकू आदि रखे जाने की सूचना मुखबिर से मिली थी। अन्न सुरक्षा अधिकारी माणिक जाधव की टीम नें छापेमारी कर अवैध रूप से फ्लैट में विभिन्न ब्रांडों का रखा गया 7 लाख, 6 हजार 952 रुपए का प्रतिबंधित गुटखा और तंबाकू जप्त कर लिया है।
शांति नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज पुलिस ने प्रतिबंधित गुटका, तंबाकू रखने के आरोप में अब्दुल्ला हिसामुद्दीन खान के खिलाफ शांतिनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अब्दुल्ला खान के खिलाफ धारा 188, 272, 273 सहित अन्न सुरक्षा मानक कायदा के विभिन्न नियमों के तहत मामला दर्ज किया है।
(जी.एन.एस)