सेंट्रल जेल पटियाला में नवजोत सिद्धू को मिलने पहुंचे मनीष तिवारी
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पटियाला : श्री आनंदपुर साहिब से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी आज सेंट्रल जेल पटियाला नवजोत सिद्धू को मिलने पहुंचे। मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मनीष तिवारी ने कहा कि यह उनका निजी विजिट था और इस विजिट दौरान उनसे राजनीतिक मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं हुई क्योंकि नवजोत सिंह सिद्धू का उनके साथ पारिवारिक रिश्ता है और वह दोनों इकट्ठे पार्लियामैंट में रहे हैं। इस दौरान मनीष तिवारी ने किसी भी तरह की राजनीतिक बातचीत करने से साफ इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू जेल के अंदर पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
(जी.एन.एस)