मानसून की बारिश यात्रा में विघ्न डाल रही है परंतु श्रद्धालुओं का उत्साह बरकार

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जम्मू : मानसून की बारिश यात्रा में विघ्न डाल रही है परंतु खराब मौसम में भी श्रद्धालुओं का उत्साह बरकार है। बारिश थमने तक श्रद्धालु शिविरो में रूके रहते हैं और जैसे ही मौसम में थोड़ा सुधार होता है तो वे बाबा बर्फानी के दिव्य दर्शनों की कामना के साथ अगले पड़ाव पर निकल पड़ते हैं। शुक्रवार को भी बारिश ने यात्रा में विघन डालने का प्रयास किया परंतु जैसे ही बारिश रूकी श्रद्धालु पवित्र गुफा की ओर निकल पड़े। हालांकि सुबह बारिश की वजह से सुबह 4 बजे आरंभ होने वाली यात्रा तीन घंटे बाद सात बजे शुरू की गई।
भगवती नगर स्थित यात्री निवास से शुक्रवार को कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुए 6159 श्रद्धालुओं को जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद होने की वजह से चंद्रकोट रामबन में रोक दिया गया है। ट्रैफिक विभाग का कहना है कि हाईवे को पूरी तरह खोलने में छह से सात घंटे का समय लग सकता है। आपको बता दें कि अभी तक एक लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। यात्रा प्रबंधन के अधिकारी लगातार मौसम पर नजर रखे हुए हैं। बारिश के बाद बालटाल व पहलगाम मार्ग का जायजा लिया जाता है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को यकीनी बनाने के बाद ही उन्हें आगे बढ़ने की अनुमति दी जाती है।
जम्मू में यात्रा के लिए तत्काल पंजीकरण प्रक्रिया लगातार जारी है और शुक्रवार को भी पंजीकरण केंद्रों के बाहर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु कतारबद्ध रहे। हालांकि सुबह वर्षा के कारण श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन वर्षा के बीच भी ये श्रद्धालु डटे रहे। वहीं भगवती नगर स्थित यात्री निवास से शुक्रवार को 6159 श्रद्धालुओं के जत्थे को रवाना किया गया। इस दसवें जत्थे में 2037 श्रद्धालु बालटाल रूट से यात्रा करने के लिए रवाना हुए जबकि 4122 श्रद्धालु पहलगाम रूट से यात्रा करने के लिए जम्मू से रवाना हुए। इन श्रद्धालुओं को 249 छोटे-बड़े वाहनों में सवार करके भेजा गया।
(जी.एन.एस)