नशे को खत्म करने के लिए पंजाब पुलिस व बी.एस.एफ. ने चलाया ऑपरेशन कैसो

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
खेमकरण :पं जाब सरकार द्वारा नशे को खत्म करने के लिए पंव बी.एस.एफ. जाब पुलिस को दिए गए दिशा-निर्देशों के अधिन आई.पी.एस. अधिकारी राकेश अग्रवाल की अगुवाई में जिला तरनतारन के समूह पुलिस उच्च अधिकारी व बी.एस.एफ. के उच्च अधिकारियों के साथ ऑपरेशन कैसो चलाया गया। इसके अधीन जिला तरनतारन के सरहदी गांव में जोर- शोर के साथ तलाशी मुहिम चलाई जा रही है। इसमें एस.एस.पी तरनतारन रणजीत सिंह ढिल्लों पुलिस के उच्च अधिकारीयों बी.एस .एफ के उच्च अधिकारीयों व नौजवानों के साथ घर-घर खुद तलाशी करते दिखाई दे रहे हैं।
इस मौके बड़ी गिनती में नशों के व्यापारियों की भागदौड़ मची हुई है। फिर भी सर्च अभियान में बड़ी पधर पर नशीले पदार्थों, नाजायज शराब व चोरी के मोटरसाइकिल आदि बरामद किए गए हैं। अलग-अलग गांवों में नशे के कई धंधे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए हैं जिनके खिलाफ अलग-अलग पुलिस थानों में बनती धाराओं तहत आज पर्चे दर्ज किए गए हैं। इसी तरह उन लोगों से और कई अहम सुराग लगने की उम्मीद है। बी.एस.एफ. हेडक्वॉर्टर अमरकोट में पत्रकारों के साथ प्रैस कांफ्रैंस दौरान बातचीत करते हुए आई.पी.एस अधिकारी राकेश अग्रवाल ने बताया कि सरहदी जिला तरनतारन नशों के दरिया में बुरी तरह से बह चुका है जिसको बचाने के लिए पंजाब सरकार विशेष उपराले कर रही है।
(जी.एन.एस)