राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार खत्म, आवेदन प्रक्रिया शुरू
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जयपुर : राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे ग्रेजुएट पास युवा उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हुआ। रीट 2022 लेवल वन और लेवल 2 शिक्षकों की भर्ती के लिए होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा, रीट 2022 के लिए आज से उम्मीदवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। रीट 2022 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आधकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर शुरू हो चुकी है। रीट 2022 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 18 मई 2022 तय की गई है। इस परीक्षा का सिलेबस पहले ही जारी हो चुका है।
रीट परीक्षा में राजस्थान के भौगोलिक, ऐतिहासिक और संस्कृति ज्ञान आदि से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं। अगर आप एक ही पेपर के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपको ₹550 आवेदन शुल्क देना होगा। अगर आप दोनों पेपरों के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपको ₹750 आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास आधार कार्ड, क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट, फोटोग्राफ, स्कैन्ड हस्ताक्षर, दसवीं की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू होता है तो) आय प्रमाण पत्र आदि डॉक्यूमेंट्स होने जरूरी है। इस परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) की ओर से किया जा रहा है।
रीट परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई 2022 के दिन किया जाएगा। रीट पेपर-1 (लेवल टू) की परीक्षा पहली पारी में सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक और रीट पेपर -2 (लेवल वन) की परीक्षा दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajasthan.gov.in पर जाएं। यहां होम पेज पर दिख रहे लिंक REET 2022 पर क्लिक करें। अब रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्किक करते हुए आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसमें अपने लॉगइन डिटेल्स भरें। आवेदन फॉर्म भरने के बाद अपने जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन शुल्क जमा कराएं और आवेदन सबमिट करें। अभ्यर्थी भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन की हार्ड कॉपी प्रिंटआउट कर अपने पास रख सकते हैं।
(जी.एन.एस)