अमृतसर हेरिटेज स्ट्रीट में कब्जे की घटनाओं में भारी विस्तार हुआ है : गुरजीत सिंह औजला
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
अमृतसर : अमृतसर जिले के कांग्रेसी सांसद गुरजीत सिंह औजला की तरफ से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने अमृतसर हेरिटेज स्ट्रीट की पेश स्थिति बारे अवगत करवाया है। गुरजीत औजला ने मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी में कहा कि अमृतसर हेरिटेज स्ट्रीट में कब्जे की घटनाओं में भारी विस्तार हुआ है। मुख्यमंत्री निजी तौर पर इस मामले में दखल दें।
गुरजीत औजला ने लिखा कि हेरिटेज स्ट्रीट में गैर-कानूनी कब्जे, सफाई की समस्या, सारागढ़ी पार्किंग में मुश्किलें, स्ट्रीट क्राइम आदि मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ गुरजीत औजला ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से अपील भी की कि वह हेरिटेज स्ट्रीट की शान को फिर से बहाल करने के लिए इस मामले के सम्बन्ध में कोई एक्शन लें। उन्होंने कहा कि उन्हें आशा है कि मुख्यमंत्री जी इस समस्या को पहल के आधार पर हल करेंगे।
(जी.एन.एस)