मेरठ समृद्धि और भव्यता की नींव रख चुका, नमो भारत-वंदे भारत और सड़कों के नेटवर्क की मिलेगी सौगात

मेरठ
दिल्ली-एनसीआर का हृदय स्थल बनकर उभर रहा मेरठ समृद्धि और भव्यता की नींव रख चुका है। देरी से ही सही, लेकिन उपलब्धियों का गुलदस्ता सजाते हुए सुहाने सफर पर निकल चुका है। गति से प्रगति के ध्येय वाक्य से देश की पहली रीजनल रैपिड रेल शुरू कर चुके राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने इस साल मेरठ की सीमा तक (मेरठ साउथ -भूड़बराल स्टेशन से) भी नमो भारत ट्रेन के संचालन का शुभारंभ 18 अगस्त से कर दिया।

आधुनिक हो रहे रेलवे के लिए क्रांति बनकर आई वंदेभारत ट्रेन 31 अगस्त से मेरठ-लखनऊ के बीच यात्रियों के लिए उपलब्ध करा दी गई। दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से मेरठ होते हुए देहरादून तक मुजफ्फरनगर, सहारनपुर के रास्ते देहरादून तक 29 मई से वंदे भारत एक्सप्रेस भी शुरू हुई। मेरठ-नजीबाबाद और मेरठ-बागपत हाईवे पूरी तरह से शुरू हुआ तो वहीं गंगा एक्सप्रेसवे से प्रयागराज तक सफर का वास्तविक कार्य होते हुए दिखा।

सभी हाईवे को जोड़ने वाला कनेक्टर यानी आउटर रिंग रोड भी लगभग तैयार हो गया। वहीं, देहरादून बाईपास पर परतापुर से सिवाया टोल प्लाजा तक एलिवेटेड रोड की स्वीकृति मिलने की खुशखबर भी मिली। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का पांचवां चरण भी नए साल में तैयार हो जाएगा। इस तरह से नया साल उन्नति के पथ पर सुहाने सफर के लिए स्वागत कर रहा है।

मेरठ साउथ तक पहुंची देश की पहली रीजनल रैपिड रेल
रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम आरआरटीएस परियोजना का पहला कारिडोर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ तैयार हो रहा है। इस साल यह सुखद रहा कि मेरठ साउथ यानी भूड़बराल स्टेशन से इस परियोजना पर संचालित ट्रेन नमो भारत की सेवा 18 अगस्त से शुरू हो गई। मेरठ के भूड़बराल स्टेशन से साहिबाबाद तक यात्रा का शुभारंभ हो गया। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम एनसीआरटीसी के आंकड़ों के अनुसार अब तक 50 लाख लोग यात्रा कर चुके हैं। इनमें सबसे अधिक यात्रा गाजियाबाद और मेरठ साउथ स्टेशन से की गई। नए साल में जून में मोदीपुरम तक नमो भारत और मेरठ मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी। इससे मेरठ मेट्रो जहां शहर के अंदर यात्रा कराएगी, वहीं नमो भारत दिल्ली पहुंचाएगी।

लखनऊ के साथ अयोध्या, बनारस पहुंचाएगी वंदेभारत
वंदेभारत ट्रेन की शुरुआत मेरठ से लखनऊ के बीच 31 अगस्त से सेवा शुरू की गई थी। इसने जहां लखनऊ तक यात्रा सुहाना किया वहीं अब इस ट्रेन का विस्तार अयोध्या और बनारस तक करने की घोषणा भी साल के अंत तक हो गई। बड़ी संख्या में लोग अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि मंदिर दर्शन करने जाते हैं, ऐसे लोगों को सहूलियत मिल जाएगी। वहीं काशी विश्वनाथ का दर्शन करने व पूर्वांचल के लोगों को भी सुविधा मिल जाएगी। उम्मीद है कि नए साल के शुरुआती एक-दो महीने में ही ट्रेन का संचालन प्रारंभ हो जाएगा। क्योंकि इसकी संभावित समय सारिणी भी सार्वजनिक हो चुकी है।

प्रयाग के तट पहुंचाएगा गंगा एक्सप्रेसवे, कम करेगा पूरब की दूरी
महत्वाकांक्षी परियोजना गंगा एक्सप्रेसवे नए साल में शुरू हो जाएगा। प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता का प्रोजेक्ट पश्चिम से पूरब की दूरी कम करेगा। दोनों के बीच आर्थिक और सांस्कृतिक यात्रा का सेतु की तरह काम करेगा। उम्मीद है कि जून तक इस पर यात्रा प्रारंभ हो जाएगी। इसका निर्माण प्रदेश सरकार की ओर से किया जा रहा है। यह मेरठ से प्रयागराज के बीच बनाया जा रहा है।

एलिवेटेड रोड बनते ही देहरादून हाईवे पर बढ़ेगी गति
एनएच-58 यानी दिल्ली-देहरादून हाईवे का बाईपास सबसे व्यस्त रहता है। इसके आसपास कालेज, मंडप, होटल व व्यावसायिक गतिविधि बढ़ने से वाहनों का दबाव बढ़ता जा रहा है। इसलिए हाल ही में जनप्रतिनिधियों ने मांग रखी थी कि परतापुर में जहां से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का इंटरचेंज बनाया गया है, वहीं से एक एलिवेटेड रोड बाईपास पर बनाया जाए। यह एलिवेटेड रोड मोदीपुरम से आगे सिवाया टोल प्लाजा के पास उतारा जाए। इस मांग को केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने स्वीकृति प्रदान कर दी थी। उम्मीद है कि नए साल में इस पर कार्य शुरू हो जाएगा। इससे इस हाईवे पर जाम कम हो जाएगा और वाहनों की गति बढ़ेगी।

जोड़े जा रहे हाईवे, बाहर से निकल जाएंगे वाहन
शहर में छह हाईवे हैं। इनमें से चार हाईवे और एक राज्य मार्ग को जोड़ने के लिए कनेक्टर यानी आउटर रिंग रोड बनाई जा रही है। इसका अधिकांश कार्य पूर्ण होने वाला है। यह दिल्ली-देहरादून हाईवे, मेरठ-नजीबाबाद हाईवे, किला रोड, मेरठ-गढ़ हाईवे, मेरठ-हापुड़-बुलंदशहर हाईवे को आपस में जोड़ रहा है।

बिजौली-जाहिदपुर, सिवाया और परतापुर सफर के बड़े केंद्र
मेरठ-हापुड़-बुलंशहर हाईवे पर जाहिदपुर से बिजौली तक तीन नए मार्गों को जोड़ा रहा है। गंगा एक्सप्रेसवे, आउटर रिंग रोड और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का पांचवां चरण यहीं पर जोड़ रहा है। परतापुर में दिल्ली रोड, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, देहरादून बाईपास व नमो भारत का भूड़बराल स्टेशन है। वहीं सिवाया से मोदीपुरम के बीच में एनएच-58, आउटर रिंग रोड, नमो भारत ट्रेन का मोदीपुरम डिपो स्टेशन, प्रस्तावित बस अड्डा व प्रस्तावित ट्रांसपोर्टनगर होने से प्रमुख परिवहन केंद्र बन जाएगा।

उम्मीदें 2025
गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा होगा। प्रयागराज तक सफर होगा सुहाना।
दिल्ली-दून हाईवे के बाईपास पर एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य शुरू होगा।
दिल्ली-दून हाईवे से मवाना रोड, किला रोड, गढ़ रोड, हापुड़ रोड को जोड़ने वाले कनेक्टर का निर्माण कार्य पूर्ण होगा।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा होगा। इससे मेरठ के आधे हिस्से को जाम से निजात मिलेगी। दिल्ली पहुंचना आसान होगा।
जून तक तय लक्ष्य के अनुसार नमो भारत ट्रेन और मेरठ मेट्रो का संचालन मोदीपुरम तक शुरू हो जाएगा।

 

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button