छत्तीसगढ़ कुम्भकार समाज के प्रतिनिधि मंडल ने भूपेश बघेल से की मुलाकात
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से सोमवार शाम राजधानी स्थित उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ कुम्भकार समाज-जिला गरियाबंद के प्रतिनिधि मंडल ने सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को इस दौरान प्रतिनिधि मंडल द्वारा गरियाबंद जिले के पाण्डुका (सिरकट्टी आश्रम) ग्राम में माह अप्रैल के अंतिम सप्ताह में छत्तीसगढ़ कुम्भकार समाज के तत्वाधान में आयोजित महासभा में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का न्योता दिया गया। प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री बालम चक्रधारी, श्याम लाल, कुंजुराम, दौवाराम चक्रधारी, रतनलाल चक्रधर, सोहन, उत्तम चक्रधारी, श्रीमती जमुना साहू तथा भागीरथी एवं भूषण चक्रधारी शामिल थे।