चीन में गैस से विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
बीजिंग : चीन के शहर तियांजिन में छह मंजिला एक आवासीय इमारत में गैस से विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। घटना के 10 घंटे बाद शाम पांच बजकर 40 मिनट पर फंसे हुए एक व्यक्ति को निकाला गया जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। खबर में कहा गया कि फंसे हुए तीन और लोगों की तलाश जारी है तथा घायल हुए दर्जनभर अन्य लोगों के जीवन पर संकट नहीं है। शहर के बीचेन क्षेत्र में सुबह सवा सात बजे धमाका हुआ। तियांजिन डेली की खबर के अनुसार, धमाके के कारण की जांच की जा रही है।
(जी.एन.एस)