स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी एवं आईसेक्ट द्वारा महिला दिवस पर विशेष आयोजन

भोपाल
स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी एवं आईसेक्ट द्वारा महिला दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं के योगदान एवं उपलब्धियों का सम्मान किया गया। इस विशेष आयोजन में समाज की प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया और महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम में सुश्री पूनम श्रोती, एचआर प्रोफेशनल, दिव्यांग समानता प्रशिक्षक और उद्दीप सोशल वेलफेयर सोसाइटी की संस्थापक एवं डॉ. अनुपा वालिया लोखवानी, सेज अस्पताल में लैप्रोस्कोपिस्ट एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर संस्थान के कर्मचारियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और सफलता की कई कहानियाँ साझा कीं जिससे सशक्तिकरण और प्रेरणा का वातावरण बना। पूनम श्रोती ने अपने जीवन संघर्ष की प्रेरणादायक कहानी सुनाई और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की सीख दी। वहीं, डॉ. अनुपा वालिया लोखवानी ने महिला स्वास्थ्य पर एक महत्वपूर्ण सत्र का आयोजन किया, जिसमें स्तन कैंसर और सर्वाइकल कैंसर जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने समय पर जाँच और रोकथाम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया।
संस्थान द्वारा सभी महिला कर्मचारियों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया, वहीं 10 वर्षों से अधिक का योगदान देने वाली महिला संकाय सदस्यों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का समापन चांसलर डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, कुलगुरू डॉ. विजय सिंह, एवं रजिस्ट्रार डॉ. सतीश कुमार सिन्हा द्वारा सभी महिला कर्मचारियों को शुभकामनाएँ देने और व्यक्तिगत रूप से उपहार वितरित करने के साथ हुआ।