होली पर घर की गलत ऊर्जा को कैसे दूर करते हैं
होली रंगों का त्योहार होने के साथ ही सौभाग्य लाने और नकारात्मकता को दूर करने का अवसर भी है. होली पर वास्तु से जुड़े कुछ उपाय कर आप अपने घर से नकारात्मकता को दूर कर सकते हैं.
13 मार्च 2025 को होलिका दहन की जाएगी और इसके अगले दिन 14 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा. होली के दिन रंग खेलने के साथ ही लोग पूजा-पाठ भी करते हैं. साथ ही इस दिन सुख-समृद्धि सौभाग्य प्राप्ति के लिए कई उपाय भी किए जाते हैं.
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में ऐसे चमत्कारी उपायों के बारे में बताया गया है, जिसे होली पर करने से घर पर मौजूद नकारात्मकता दूर हो जाती है. अगर आपके घर पर भी गलत ऊर्जाओं का वास है या अनजाना भय सताता है तो इन उपायों को जरूर करें.
होली के शुभ अवसर पर घर के मुख्य द्वार पर तोरण लगाएं. इससे घर पर सकारात्मक ऊर्जा का वास होगा और साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा से सुख-समृद्धि भी बनी रहेगी.
होली से पहले आप एक चांदी का सिक्का अपनी तिजोरी में रख दें. सबसे पहले आप पूजाघर में सिक्के की पूजा करें, फिर तिजोरी में रखें. ऐसा करने से तिजोरी कभी खाली नहीं रहेगी और धन की समस्या भी दूर होगी.
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार, घर में नकारात्मक ऊर्जा या फिर वास्तु दोष है तो इसके लिए होली के दिन स्नान के बाद सबसे पहले अपने इष्टदेव को गुलाल अर्पित करें और ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) में इष्टदेव की मूर्ति रखकर पूजा करें. इस उपाय से भी ग्रह दोष और वास्तु दोष दूर होते हैं और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.
नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए बांस के पौधे को वास्तु शास्त्र में बहुत ही लाभकारी माना जाता है. इसलिए होली से पहले अपने घर पर बांस का पौधा जरूर लगाएं. इससे न सिर्फ नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी बल्कि यह स्वास्थ्य और धन लाभ के लिए अच्छा माना जाता है.