वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक लागू करने पर इरफान अंसारी ने जताई आपत्ति

रांची
बिहार में भाजपा सरकार द्वारा वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक लागू करने पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने घोर आपत्ति जताई है। उन्होंने इसे जानबूझकर थोपा गया निर्णय बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार इस विधेयक के माध्यम से वक्फ बोर्ड की शक्तियों को सीमित करने का षड्यंत्र कर रही है, जो स्वीकार्य नहीं है।
मंत्री डॉ. अंसारी ने कहा, 'वक्फ अधिनियम में 40 संशोधनों का प्रस्ताव पारित किया गया है, जिससे वक्फ बोर्ड की अनियंत्रित शक्तियां कम हो जाएंगी। अब बोर्ड किसी भी संपत्ति पर बिना सत्यापन आधिपत्य घोषित नहीं कर सकेगा। यह समुदाय के अधिकारों को कमजोर करने का प्रयास है, जिसका मैं घोर विरोध करता हूं। उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य को अपनी राय से अवगत करा दिया है।
मंत्री ने कहा, 'चूंकि बजट सत्र चल रहा है, इसलिए मैं बैठक में भाग नहीं ले पा रहा हूं, लेकिन मैंने सुप्रियो जी से अनुरोध किया है कि वे मेरी बातों को बैठक में अवश्य रखें। यह हमारे समाज के हित में होगा।' वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मंत्री की बात का समर्थन करते हुए कहा कि वे उनके विचार और अनुभव को बैठक में जरूर रखेंगे और जो भी निर्णय लिया जाएगा, वह राज्य और समाज के हित में होगा।