उषा ठाकुर ने तीर्थ यात्रियों के साथ किए काशी विश्वनाथ के दर्शन
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
भोपाल : संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के साथ भगवान श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन किए। मंत्री सुश्री ठाकुर ने सभी यात्रियों के साथ प्रदेश के सुख, समृद्धि की मंगल कामना की। मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन कर हम सभी भाव विभोर हो उठे। प्रभु की भक्ति में डूबे तीर्थ यात्रियों का भगवान श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन से जीवन सफल हो गया। तीर्थयात्री मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पुनः मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरू करने से बहुत खुश हैं। सभी तीर्थयात्री वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की ट्रेन सुबह वाराणसी पहुंची। रेलवे स्टेशन पर सभी तीर्थ यात्रियों का फूल माला पहनाकर और ढोल नगाड़े बजाकर भव्य स्वागत किया। भगवान शिव और पार्वती का रूप धरकर आए कलाकारों ने सभी तीर्थयात्रियों का मन मोह लिया। ट्रेन में सभी के लिए फलाहार और स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। साथ ही दर्शन के बाद आईआरसीटीसीटी द्वारा सभी को समय पर दोपहर का भोजन, शाम का चाय-नाश्ता और रात्रि भोजन दिया गया।
दोनों हाथ पैर से दिव्यांग भोपाल निवासी श्री संजय शर्मा अपनी मां के साथ तीर्थदर्शन करने आए है। श्री शर्मा ने बताया कि काशी विश्वनाथ भगवान के दर्शन उनके जीवन की दिली तमन्ना थी। शरीर की असमर्थता और पैसों की कमी के कारण वे दर्शन नहीं कर पाए थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा पुनः शुरू की गई योजना का लाभ उन्हें मिला और इसके लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान के बहुत-बहुत आभारी है।