वैश्विक मंच पर मध्यप्रदेश की रचनात्मकता को मिलेगा नया आयाम

 "अमृतस्य मध्यप्रदेश" से झलकेगी प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत

मध्यप्रदेश फिल्म पर्यटन नीति 2025 को मिलेगा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच

भोपाल

वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) 2025 में मध्यप्रदेश अपनी रचनात्मकता, सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन संभावनाओं के साथ वैश्विक मंच पर एक नई पहचान बनाने जा रहा है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट 2025 (WAVES) का आयोजन मुंबई में 1 से 4 मई 2025 तक किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 1 मई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। मध्यप्रदेश इस अयोजन में वैश्विक मीडिया, मनोरंजन और रचनात्मक नवाचार केंद्र के रूप में स्थापित करने का प्रयास करेगा। मध्यप्रदेश "अतुलनीय मध्यप्रदेश" पेवेलियन, "अमृतस्य मध्यप्रदेश" नृत्य-नाटिका, नई मध्यप्रदेश फिल्म पर्यटन नीति 2025 और नई एवीजीसी-एक्सआर नीति 2025 जैसे नवाचारों के साथ प्रमुख भागीदार रहेगा।

प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति और प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश को विश्वस्तर पर अग्रणी पर्यटन राज्य के रूप में स्थापित करने के लिए कई नवाचार किए हैं। इसी क्रम में मध्यप्रदेश की समृद्ध संस्कृति और विरासत को वेव्स के मंच पर प्रदर्शित किया जाएगा। यहां एक ओर एमपी पवेलियन के माध्यम से आगंतुकों को प्रदेश के पर्यटन स्थलों और सांस्कृतिक विरासत से परिचय कराया जाएगा। वहीं दूसरी ओर प्रदेश में फिल्म, एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स और एवीजीसी-एक्सआर के क्षेत्र में संभावनाओं की दृष्टि से हम विभिन्न हितधारकों से जुड़ेंगे। प्रदेश की लोक कला, संस्कृति और आध्यात्मिक स्थलों को आकर्षक समवेत नृत्य प्रस्तुति "अमृतस्य मध्यप्रदेश" के जरिए विदेश और देश के अतिथियों से जोड़ेंगे।  इस अवसर पर हम मध्यप्रदेश की नई फिल्म पर्यटन नीति 2025 और नई एवीजीसी-एक्सआर नीति-2025 को भी सांझा करेंगे।

“अमृतस्य मध्य प्रदेश” नृत्य नाटिका की ओजपूर्ण प्रस्तुति
वेव्स में 2 मई को शाम को 4:30 बजे से “अमृतस्य मध्य प्रदेश” नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी जाएगी। प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, विविधता और पर्यटन स्थलों की खूबसूरती को प्रसिध्द कोरियोग्राफर मैत्री पहाड़ी के निर्देशन में 100 से अधिक कलाकार अनूठे रूप में दर्शित करेगें। अमृतस्य मध्य प्रदेश एक मनमोहक नृत्य-प्रस्तुति है जो अतिथियों को भारत के हृदय मध्य प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और आध्यात्मिक धरोहर से जोड़ेगी। यह प्रदर्शन केवल नृत्य नहीं, बल्कि एक यात्रा है जो प्रदेश के हजारों वर्षों पुराने इतिहास, संस्कृति, अध्यात्म और प्रकृति प्रेम को प्रदर्शित करेगी

मध्य प्रदेश बनेगा देश का रचनात्मक केंद्र
कार्यक्रम के तीसरे दिन 3 मई को दोपहर 12:30 से 1:30 बजे तक नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (एनएमएसीसी) में "डिजिटल सपनों और सिनेमाई दृष्टिकोण के साथ : मध्य प्रदेश — अगला रचनात्मक केंद्र" विषय पर पैनल डिस्कशन होगा। इस सत्र में मध्यप्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव आईटी, विज्ञान और प्रौद्योगिकी श्री संंजय दुबे, प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति और प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड श्री शिव शेखर शुक्ला, फिल्म प्रोड्यूसर व डायरेक्टर सुश्री एकता कपूर, फिक्की एवीजीसी फोरम एवं एमसीसीआईए एनिमेशन व गेमिंग कमेटी के चेयरमैन श्री आशीष एस. कुलकर्णी, अगस्त मीडिया ग्रुप के फाउंडर व सीईओ श्री ज्योर्तिमय सहा और प्रोड्यूसर शोभा संत सम्मिलित रहेंगे। मॉडरेडर की भूमिका लेखक व पत्रकार श्री  नमन रामचंद्रन निभाएंगे। इस  पैनल डिस्कशन का उद्देश्य अग्रणी उ‌द्योग हितधारकों के साथ जुड़ना और मध्यप्रदेश में फिल्म, एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स और एवीजीसी-एक्सआर क्षेत्रों में  संभावनाओं और अवसरों को प्रोत्साहित करना है।

फिल्म पर्यटन में अग्रणी है मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश को फिल्म पर्यटन अनुकूल राज्य बनाने और फिल्म उद्योग के माध्यम से अधिकाधिक निवेश एवं रोजगार के अवसर उत्पन्न करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश फिल्म पर्यटन नीति 2025 लागू की गई है। इस नीति के तहत समग्र सिनेमा उद्योग का विकास, स्थानीय प्रतिभाओं, क्षेत्रीय भाषाओं, महिलाओं के सशक्तिकरण और बुनियादी ढांचे के विकास को प्राथमिकता दी गई है। इसे भी वेव्स में आए फिल्म प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स और अन्य लोगों से सांझा किया जाएगा

एवीजीसी-एक्सआर नीति-2025 होगी प्रदर्शित
पैनल डिस्कशन के दौरान मध्य प्रदेश सरकार ने रचनात्मक अर्थव्यवस्था के लिए नए आयाम स्थापित करने की दिशा में तैयार की गई  एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स और एक्सटेंडेड रियलिटी AVGC-XR नीति 2025 को प्रदर्शित किया जाएगा। प्रसिद्ध प्रोड्यूसर व डायरेक्टर सुश्री एकता कपूर इसे सांझा करेंगी। इस नीति के तहत 2029 तक 2,000 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करने, 20 हजार से अधिक रोजगार सृजित करने और 150 से अधिक स्टार्टअप को बढ़ावा देने का लक्ष्य है। इस नीति के केंद्र में एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स और एक्सटेंडेड रियलिटी के बुनियादी ढांचे के विकास की परिकल्पना की गई है।

   "अतुलनीय मध्यप्रदेश" पेवेलियन मे जानेंगे प्रदेश के  आकर्षक पर्यटन स्थलों को

इस चार दिवसीय आयोजन में कार्यक्रम स्थल पर एमपी टूरिज्म द्वारा अतुलनीय मध्य प्रदेश को प्रदर्शित करने के लिए 60 वर्ग मीटर का पेवेलियन भी तैयार किया गया है। यहां इंट्रेक्टिव मैप के माध्यम से मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों को प्रदर्शित किया जाएगा। एलसीडी स्क्रीन के माध्यम से मध्यप्रदेश के प्रमुख विडियोज और टीवीसी को प्रचारित किया जाएगा। विशेष रूप से इस पेवेलियन में एनामॉर्फिक स्क्रीन होगी, जहां आंगतुक पर्यटन स्थलों, वन्य क्षेत्रों और वन्य जीवों का रोमांचक अनुभव ले पाएंगे। मध्य प्रदेश टूरिज्म पॉलिसी और मध्य प्रदेश की फिल्म पॉलिसी से अवगत कराने के लिए टच स्क्रीन लगाई जाएगी, जहां इच्छुक पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से बिंदुवार जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। इसके साथ ही सभी आंगतुकों को ब्रोसर, मध्य प्रदेश का पर्यटन मैप, साहित्य और सोवेनियर भी प्रदान किए जाएंगे।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button