जम्मू में जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को मार ली गोली

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जम्मू : जम्मू में सेना के शिविर के अंदर एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को कथित तौर पर गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गई। सैनिक योगेश कुमार मीरन साहिब इलाके में कुलियां शिविर में गार्ड ड्यूटी पर थे तभी उन्होंने खुद को सिर में गोली मार ली। हिमाचल प्रदेश के रहने वाले कुमार की मौके पर ही मौत हो गई । पुलिस ने उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
(जी.एन.एस)