ऋषिकेश में एक व्यक्ति ने अपने परिवार के पांच सदस्यों की गला रेत कर हत्या कर दी

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
ऋषिकेश : उत्तराखंड में ऋषिकेश जिले जहां पर एक व्यक्ति ने अपने परिवार के पांच सदस्यों की कथित तौर पर गला रेत कर हत्या कर दी। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने आरोपी महेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है हालांकि, अभी तक आरोपी ने हत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया है।
ऋषिकेश के समीपवर्ती रानीपोखरी क्षेत्र में नागाघेर निवासी कुमार ने सुबह सात बजे अपनी मां, पत्नी तथा तीन पुत्रियों की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर व पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कमलेश उपाध्याय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। उपाध्याय ने बताया कि कुमार मूलत: उत्तरप्रदेश के बांदा जिले का रहने वाला है। यहां वह नागाघेर में रह रहा था और सोमवार सुबह आरोपी ने अपनी मां बीतन देवी (75), पत्नी नीतू देवी (36), तीन पुत्रियों की कथित तौर पर गला रेतकर हत्या कर दी।
(जी.एन.एस)