रायपुर पहुंच गए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रायपुर : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच गए। माना के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह समेत कई दिग्गज नेताओं एवं नृत्य दलों ने उनका भव्य स्वागत किया। रायपुर एयरपोर्ट पर नड्डा का स्वागत करने 2 हजार से अधिक कार्यकर्ता पहुंचे ।

BJP National President Jagat Prakash Nadda reached Raipur
एयरपोर्ट के वीआईपी गेट के पास एक छोटा सा मंच बनाया गया है। नड्डा के आगमन के दौरान एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखने को मिली। नड्डा के स्वागत के लिए जशपुर से नृतक दलों को बुलवाया गया है। नड्डा के आगमन से करीब 2 घंटे पहले से ही कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगता रहा। सभी ने हाथों में भाजपा का झंडा ले रखा था और नारेबाजी करते हुए नड्डा का स्वागत किया गया।
कार्यकर्ताओं की भीड़ ने नारा लगाया देखो कौन आया शेर आया शेर आया। एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ की भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्चरी ने प्रदेश का राजकीय गमझा पहनाकर नड्डा का स्वागत किया। डॉ रमन सिंह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भी नड्डा का स्वागत किया। एयरपोर्ट के बाहर बने मंच पर जाकर नड्डा ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकारा।