राजीविका : विकास की दिशा में आगे बढ रही है महिलाएं

मनोज कुमार
जयपुर : राज्य सरकार द्वारा संचालित गरीबी उन्मूलन हेतु राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद एक ऐसी एजेन्सी है जिसके अन्तर्गत ग्रामीण अंचल से जुडी गरीब परिवार की महिलाओं को स्वयं सहायता समूह में जोड़कर वित्तीय प्रशिक्षण, बचत और ऋण उपलब्ध कराकर महिलाओं को आजीविका के विभिन्न कार्यों से जोडने का कार्य परियोजना द्वारा अनवरत रूप से चलाया जा रहा है और परियोजना के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं अपनी योग्यता एवं इच्छा अनुसार आजीविका विकास हेतु स्वरोजगार को अपना रही है।
ऐसा ही एक उदाहरण अलवर जिले में देखन को मिला। जिले में राजीविका द्वारा अप्रेल 2022 में जिला परिषद में राजीविका कैन्टीन का शुभारम्भ किया गया। इस कैन्टीन को संचालित करने के लिए ग्राम देसूला निवासी अंजू देवी को अभियान सीएलएफ द्वारा चुना गया जिसमें अंजू द्वारा अब तक अपने समूह से विभिन्न कार्य हेतु एक लाख रूपये का ऋण लिया गया तथा राजीविका से 50 हजार रूपये का ऋण लेकर जिला परिषद में कैन्टीन खोली इसमें विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों को बेचकर अंजू स्वरोजगार के साथ-साथ अपने परिवार के जीविकोपार्जन में कदम-कदम से मिलाकर चल रही है। राजीविका कैन्टीन अंजू जैसी महिला के लिए एक उम्मीद की किरण है जिससे वह स्वावलंबन के साथ स्वरोजगार से जुड़कर अपने व अपने परिवार को आर्थिक संबल प्रदान करने में सहायक बन सके।
वर्तमान समय में कृषि, पशुधन, बागवानी, किचन गार्डन, होटल, रेस्टोरेंट, ब्यूटी पार्लर, जेसै तमाम कार्य महिलाओं द्वारा किए जा रहे है तथा इन कार्यों के माध्यम से महिलाएं समाज में आगे आकर अपनी भागीदारी निभा रही है तथा अपने जीविकोपार्जन के साथ-साथ अपनी आय में वृद्धि कर विकास की दिशा में आगे बढ रही है।