दक्षिण कश्मीर के सोपोर में पहली महिला मेयर चुनी गई मसरत कार

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
श्रीनगर : पूरे विश्व की तरह की कश्मीर भी महिला सशक्तिकरण की तरफ कदम बढ़ा रहा है। यंू तो महबूबा मुफती जम्मू कश्मीर की पहली महिला सीएम रह चुकी हैं पर अब एक रिकार्ड और बन गया है। दक्षिण कश्मीर के सोपोर में पहली महिला मेयर चुनी गई है।
स्वर्गीय गुलाम रसूल कार की बेटी मसरत कार को 21 वार्ड वाली सोपोर नगर परिषद का मेयर चुना गया है। आपको हैरानगी होगी कि पूरे विश्व में जितने भी मेयर हैं उनमें कुल 20 प्रतिशत ही महिलाएं हैं। पचास वर्षीय मसरत प्रमुख राजनेता स्वर्गीय गुलाम रसूल कार की बेटी हैं। सोपोर को जहां पहले आतंकवाद के लिए गढ़ माना जाता था अब विकास की नई कहानी लिख रहा है। मसरत कार ने जुलाई 2021 में जब सोपोर के विकास की कमान संभाली तो फिर पीछे मुढ़कर नहीं देखा।
मसरत कहती हैं कि राजनीति में वह अपने लोगों के लिए आई हैं ताकि ग्रामीण लोगों का विकास हो और सोपोर को उसकी खोई हुई छवि प्राप्त हो सके। वह अपने कस्बे की खुशहाली के लिए अथक काम करते रहना चाहती हैं ताकि सोपोर का आतंकवादी काला पन्ना लोगों के दिमाग से धूमिल हो सके।
सोपोर को कश्मीर का कंधार भी कहा जाता है। मसरत कहती हैं, कुछ लोगों ने अपने हित और राजनीतिक लाभ के लिए सोपोर को आतंकवाद से जोड़ दिया। अब स्थिति बदल रही है और लोगों में आत्मविश्वास है कि उनका विकास होगा और हो रहा है। अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार सोपोर के लिए 47 लाख की ग्रांट जारी की गई है पर मसरत का कहना है कि इस स्कीम में सोपोर में तीन नये घाट बनाए जाएंगें और काम पूरा होने पर यह घाट सोपोर को नया लुक देंगे।
(जी.एन.एस)