इंडिया कैपिटल्स ने मणिपाल टाइगर्स को 7 विकेट से हरा दिया
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
कटक : इंडिया कैपिटल्स ने हेमिल्टन मसकाद्जा (नाबाद 68) की बेहतरीन पारी के दम पर यहां के बाराबती स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 के अपने अंतिम लीग मैच में मणिपाल टाइगर्स को 7 विकेट से हरा दिया।
टाइगर्स द्वारा दिए गए 161 रनों के लक्ष्य को इंडिया कैपिटल्स ने आसानी से 17.2 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। यह इंडिया कैपिटल्स की पांच मैचों में तीसरी जीत है। उसके सात अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में सबसे ऊपर विराजमान है। टाइगर्स को यह पांच मैचों में तीसरी हार मिली है।
(जी.एन.एस)