ऐतिहासिक होगी भगवान श्री चित्रगुप्त महराज की भव्य शोभा-यात्रा

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रायबरेली : स्थानीय चित्रगुप्त नगर में डा0 विजय श्रीवास्तव के आवास पर अद्वितीय चित्रांश महासभा (पंजीकृत) की बैठक का आयोजन आगामी 27 एवं 28 अक्टूबर को होने वाली कलम पूजन एवं भगवान श्री चित्रगुप्त महराज की भव्य शोभा-यात्रा के विषय में व्यापक विचार-विमर्श किया गया।विगत वर्षो की भाँति इस वर्ष भी 27 अक्टूबर को़ सायं 4ः00 बजे कलम पूजन एवं 28 अक्टूबर को शाम 5ः00 बजे से भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जायेगा। इस सन्दर्भ में पूर्ववर्ती कार्यक्रमों की भाँति शोभा यात्रा में रथ, घोड़ा, बैण्ड आदि के साथ स्त्री-पुरूष सैकड़ों की संख्या में स्थानीय चित्रगुप्त मन्दिर से प्रारम्भ होकर बस स्टाप, अस्पताल चौराहा, सुपर मार्केट से घंटाघर एवं खोया मण्डी होते हुए चित्रगुप्त मन्दिर में समाप्त होगी।यात्रा के समापन के उपरान्त कैपिटल सिनेमा उत्सव लान में सांस्कृतिक सन्ध्या का आयोजन किया जायेगा। इसके उपरान्त सहभोज का भी आयोजन होगा। उक्त बैठक में डा0 विजय श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष तनय श्रीवास्तव, जिला सचिव अमित श्रीवास्तव एडवोकेट, युवा नेता मोहित श्रीवास्तव, विमल श्रीवास्तव, दिलीप श्रीवास्तव ‘सहारा’, आशुतोष श्रीवास्तव, सोमू श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
(जी.एन.एस)