बलूचिस्तान में पूर्व चीफ जस्टिस मोहम्मद नूर मस्कानजई की नमाज पढ़ते हत्या
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पेशावर : पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हाईकोर्ट और संघीय शरीयत अदालत के पूर्व चीफ जस्टिस मोहम्मद नूर मस्कानजई की हत्या कर दी गई है। उनके गृह नगर खारन में अज्ञात बंदूकधारियों ने जस्टिस मोहम्मद नूर को उस समय गोली मारी जब वह नमाज पढ़ रहे थे।
रुखशान डिविजन के पुलिस उप महानिरीक्षक नज़ीर अहमद कुर्द ने बताया कि हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बाद, उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहाँ उन्होंने दम तोड़ दिया। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर अब्दुल कुदौस बिजेंजो ने हमले की निंदा की है और कहा है कि उन्हें चरमपंथियों ने निशाना बनाया है।
(जी.एन.एस)