गोविंद राम मेघवाल ने किया डॉ. भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जयपुर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता, मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल व नोहर विधायक श्री अमित चाचाण ने नोहर क्षेत्र के गांव जबरासर में शुक्रवार को बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। भीम आर्मी द्वारा जन सहयोग से जबरासर गांव के बस स्टैंड के समीप मुख्य चौक पर उक्त प्रतिमा लगाई गई है।
इस मौके पर आयोजित समारोह में विचार व्यक्त करते हुए जिला प्रभारी मंत्री श्री गोविन्दराम मेघवाल ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने संविधान के माध्यम से देश के प्रत्येक नागरिक को समानता का अधिकार दिया। बाबा साहेब जीवन पर्यन्त शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये कार्य करते रहे। उन्होंने कभी स्वाभिमान से समझौता नहीं किया। है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के बताए मार्ग पर आगे बढ़ें, उनकी बातों का चिंतन करें, शिक्षित बनें व अपने वोट की कीमत समझें। जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर ज्ञान के प्रतीक थे। उन्होंने बुराईयों व छुआछूत मिटाने के लिए जो कार्य शुरू किया उसे हम सबको मिलकर आगे बढ़ाना है।
इस मौके पर विधायक श्री अमित चाचाण ने जबरासर गांव में पुस्तकालय के लिये 10 लाख रुपये देने की घोषणा करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में नोहर विधानसभा क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित हुए हैं। कोरोना काल जैसी विकट परिस्थितियों में विकास के क्रम को रुकने नहीं दिया गया। बाबा साहेब के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए विधायक श्री अमित चाचाण ने शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही देश व समाज को तरक्की की राह पर आगे ले जाया जा सकता हैं।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूद थे।