शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर विशाल को मिला नया हाथ ठेला
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर खरगोन के टवड़ी निवासी श्री विशाल धनगर को जिला प्रशासन द्वारा पथ विक्रेता योजना का लाभ देते हुए। नया हाथ ठेला दिया है। जिसके फलस्वरूप श्री विशाल ने अपना व्यवसाय पुन: प्रारंभ कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि खरगोन में 10 अप्रैल को हुए उपद्रव में श्री विशाल का हाथ ठेला जल गया था। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री विशाल को पुन: व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए अपनी शुभकामनाएँ एवं आर्शीवाद दिया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रति श्री विशाल ने इस सहायता के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।