हरियाणा के एमबीबीएस छात्रों की हड़ताल : आज मुख्यमंत्री से मिलेगा छात्रों का प्रतिनिधिमंडल

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
चंडीगढ़ : हरियाणा के एमबीबीएस छात्रों की बॉन्ड पॉलिसी की हड़ताल को लगभग एक महीना पूरा होने वाला है। हड़ताल के बीच दो बार सरकार के साथ इनकी बातचीत हो चुकी है लेकिन दोनों बार बातचीत के बाद कोई समाधान नहीं निकल पाया।
वहीं अब तीसरी बार आज हड़ताली छात्रों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा। दोपहर 2:00 बजे हरियाणा निवास में मुलाकात होगी। छात्रों को उम्मीद हैं कि आज इस समस्या का समाधान निकल सकता है।