रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठग लिए 59 लाख रुपये
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : भारतीय रेलवे में नौकरी पाना करोड़ों युवाओं का सपना होता है। हर साल लाखों की संख्या में रेलवे की कुछ सौ या हजार वैकेंसी के लिए आवेदन किए जाते हैं। रेलवे में जॉब (पाने के लिए कई उम्मीदवार कुछ भी करने के लिए तैयार होते हैं। कई तरीकों से जुगाड़ लगाने की कोशिश करते हैं। इसी का फायदा उठाकर जालसाज सरकारी नौकरी देने के नाम पर चूना लगा जाते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर एक महिला ने 12 युवाओं से 59 लाख रुपये ठग लिए।
जिसमें पुलिस ने एक महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस महिला पर आरोप है कि उसने 12 लोगों को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे 59 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने बताया कि उस महिला का नाम सुशीला देवरे है। महाराष्ट्र पुलिस के एक अधिकारी ने दर्ज शिकायत के आधार पर बताया कि ‘उस महिला ने इन युवाओं को रेलवे में टिकट कलेक्टर और हेल्पर की नौकरी दिलाने का वादा किया। बदले में पैसे मांगे। पैसे देने के बाद उस महिला ने इन युवाओं को बंद लिफाफे में नियुक्ति पत्र दिया। जब ये उम्मीदवार उस अप्वाइंटमेंट लेटर को लेकर सेंट्रल रेलवे के ऑफिस पहुंचे, तब उन्हें पता चला कि वह नियुक्ति पत्र तो फर्जी है।’
पुलिस ने बताया कि ‘फर्जी नियुक्ति पत्र की बात से इन उम्मीदवारों को तगड़ा झटका लगा। वे वापस उस महिला के पास गए और उससे अपने पैसे वापस मांगे। उस महिला ने अलग-अलग चेक साइन करके उम्मीदवारों को दिए। जब उन्होंने उस चेक को बैंक में जमा किया तो वह बाउंस हो गया। इसके बाद वह पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने आए। सरकारी नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़े के शिकार ये युवा महाराष्ट्र के धुले और जलगांव के हैं।’
(जी.एन.एस)