कनाडा के रिहायशी इमारत में हुई फायरिंग

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
ओंटारियो : कनाडा के ओंटारियो प्रांत के वॉन शहर में रिहायशी इमारत में फायरिंग हुई। घटना में 73 वर्षीय बुजुर्ग समेत छह लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। फायरिंग की यह घटना वॉन शहर स्थित कॉन्डो बिल्डिंग में हुई। बिल्डिंग में एक शख्स ने गन से फायरिंग की।
पुलिस चीफ जिम मैकस्वीन के मुताबिक, घटना में छह की मौके पर ही मौत हो गई। मैकस्वीन ने बताया कि इस हमले में घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। उसकी हालत स्थिर है।
उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले शूटर की भी मौत हो गई है। लॉ एन्फोर्समेंट की जवाबी कार्रवाई के दौरान फायरिंग करने वाले आरोपी को गोली लगी थी। हालांकि अभी इस घटना की वजह साफ नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
(जी.एन.एस)