आईसीसी टेस्ट रैंकिंग : करियर के सर्वश्रेष्ठ 18वें पायदान पर पहुंच गए अक्षर पटेल

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
दुबई : भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल यहां जारी नवीनतम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में 20 स्थान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ 18वें पायदान पर पहुंच गए जबकि स्पिनर कुलदीप यादव 19 स्थान आगे बढ़कर 49वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला के पहले मैच में 113 रन देकर आठ विकेट चटकाने के लिए कुलदीप को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। उनके 455 रेटिंग अंक हैं। अक्षर ने मैच में पांच विकेट चटकाए और वह 650 अंक के साथ शीर्ष 20 गेंदबाजों में जगह बनाने में सफल रहे हैं।
चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (चौथे) और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (पांचवें) शीर्ष पांच में बने हुए हैं। बल्लेबाजों की सूची में अनुभवी चेतेश्वर पुजारा और युवा शुभमन गिल दोनों 10 स्थान के फायदे से क्रमश: 16वें और 54वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ पिछले हफ्ते पहले टेस्ट में पुजारा ने 90 और 102 रन की पारियां खेली जिससे वह 664 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष 20 में वापसी करने में सफल रहे हैं। पहले मैच में शतक जड़ने वाले एक अन्य भारतीय गिल 517 अंक के साथ 54वें स्थान पर हैं। पहली पारी में 86 रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर 11 स्थान आगे बढ़कर 26वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
(जी.एन.एस)