ईडी ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के सीए को किया गिरफ्तार
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रांची : झारखंड की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और खान सचिव पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। पिछले 36 घंटे से अधिक से चल रही कारर्वाई में यह पहली गिरफ्तारी है। सुमन की गिरफ्तारी के बाद ईडी की टीम सदर अस्पताल ले गयी और उनका मेडिकल जांच कराया गया। मेडिकल जांच की प्रक्रिया पूरी कराने के बाद सीए सुमन कुमार सिंह को कोर्ट में पेश किया।
वहां से कोर्ट ने सुमन कुमार सिंह को 11 मई तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। आय से अधिक संपत्ति और मनरेगा घोटाला मामले में आईएएस पूजा सिंघल से जुड़े लोगों के ठिकानों पर शनिवार को भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी जारी रही। सूत्रों ने बताया कि आईएएस पूजा सिंघल से पूछताछ के लिए ईडी समन भेज सकती है। ईडी को छापेमारी में पूजा सिंघल के खिलाफ कई सबूत हाथ लगे हैं।
ऐसे में अब ईडी जल्द ही पूजा सिंघल को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाएगी। वहीं दूसरी ओर रांची स्थित ईडी कार्यालय में पूजा सिंघल के ठिकानों से जब्त किये गये कागजातों की जांच भी शुरू कर दी गई है। पूरे मामले की जांच के लिए वित्त विभाग सहित कई दूसरे विभागों के अधिकारियों को भी लगाया गया है। वहीं दूसरी ओर पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के पल्स हॉस्पिटल में ईडी की छापेमारी दूसरे दिन शनिवार को भी जारी है।
झारखंड की खान एवं उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल और उनके करीबियों के 25 ठिकानों पर ईडी की टीम ने एक साथ छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान पूजा सिंघल और उनके करीबियों के निवेश संबधी कई दस्तावेज एजेंसी को मिले। उनके सीए सुमन कुमार के बुटी मोड़ स्थित हनुमान नगर के आवास से 17.60 करोड़ और अन्य ठिकानों से 1.71 रुपये कुल 19.31 करोड़ बरामद किये गए थे।
ईडी ने यह कार्रवाई वर्ष 2010 में खूंटी जिले में प्रकाश में आए 18.06 करोड़ों रुपए के मनरेगा घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच के दौरान की है। वर्ष 2000 बैच की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल वर्तमान में खान एवं उद्योग सचिव है। खूंटी में हुए मनरेगा घोटाले में तत्कालीन जूनियर इंजीनियर राम विनोद सिन्हा को अदालत से सजा हो चुकी है और सरकार ने उसे बर्खास्त कर दिया है। इंजीनियर ने तत्कालीन डीसी पूजा सिंघल की कार्यशैली पर सवाल उठाया था।
(जी.एन.एस)