अग्निवीर योजना : तीनों सेनाओं में युवाओं की भर्ती प्रक्रिया में किया बदलाव

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने अग्निवीर योजना के तहत भारत की तीनों सेनाओं नेवी, आर्मी और एयरफोर्स में युवाओं की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 17 से 21 वर्ष निर्धारित की गई थी, लेकिन अब केंद्र सरकार ने इस योजना के नियमों में बदलाव किया है। अब नए नियमों के अनुसार अग्निवीर पदों के लिए आईटीआई और पॉलिटेक्निक पास युवा भी आवेदन कर सकते हैं। सरकार का मानना है कि इससे युवाओं को और प्रोत्साहन मिलेगा।
अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना में अग्निवीर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 फरवरी से शुरू हो चुकी है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मार्च 2023 है। इस तिथि के बाद किसी भी अभ्यर्थी का आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। इंडियन आर्मी द्वारा जारी भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक अग्निवीर में जनरल ड्यूटी, टेक्निकल क्लर्क, स्टोर कीपर, ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती की जाएगी।