होली के अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दी शुभकामनाएं
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
लखनऊ : बुराई पर अच्छाई की जीत के पावन पर्व होली के अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व सांसद श्री बृजलाल खाबरी जी ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि रंगों का यह त्यौहार आप सभी के जीवन में सुख समृद्धि और अपार खुशियां लाए।खाबरी ने कहा हमें होली के इस पावन पर्व के अवसर पर नफरत, घृणा, अहंकार एवं बुराइयों का दहन कर सामाजिक सद्भाव और भाईचारे तथा मोहब्बत को आत्मसात करने की आवश्यकता है।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, नकुल दुबे, योगेश दीक्षित, अजय राय, विधायक वीरेन्द्र चौधरी, अनिल यादव, कोषाध्यक्ष शिव पाण्डेय, प्रशासन प्रभारी दिनेश सिंह, संगठन सचिव अनिल यादव, मीडिया संयोजक अशोक सिंह एवं प्रदेश प्रवक्ता कृष्णकांत पाण्डेय ने भी होली के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है।