थावर चंद गहलोत का आष्टा पदार्पण पर स्वागत किया गया
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
आष्टा : कर्नाटक राज्य के महामहिम राज्यपाल महोदय श्री थावर चंद जी गहलोत जी का आष्टा विधानसभा मैं पदार्पण पर डोडी रिसोर्ट पर साफा श्रीफल से स्वागत किया गया। इस अवसर पर आष्टा विधानसभा के सभी सम्मानित पार्टी के पदाधिकारीगण जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।