हनुमान जन्मोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में सुबह से ही दिखाई दे रहा है उत्साह
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : हर साल की तरह देशभर में हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। हनुमान जन्मोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में सुबह से ही उत्साह दिखाई दे रहा है। मंदिरों में हनुमान जी के दर्शन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा को हनुमान जन्म पर्व मनाया जाता है। हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर देशभर में शोभायात्रा निकाली जाएगी। मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। उधर, दिल्ली के कश्मीर गेट स्थित मरघट हनुमान मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच गए। वहीं, कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु लंबी कतार में खड़े हैं।
हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर, अंतर्राष्ट्रीय रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी बीच पर भगवान हनुमान की एक सुंदर रेत की मूर्ति बनाई है। उन्होंने रेत से भगवान हनुमान का एक बहुत ही अनोखा रूप बनाया है। वहीं, आर्टवर्क को और खूबसूरत बनाने के लिए उसमें कुछ रंग भी जोड़े गए हैं।
हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर देशभर से खूबसूरत तस्वीरें सामने आ रही हैं। मारुति के मंदिरों को फूलों और दीपों से सजाया जाता है। मध्य प्रदेश के जबलपुर में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर पचमठ मंदिर में भगवान हनुमान को एक टन वजनी कलछी चढ़ाई जाती है।