‘नील कमल’ पाने के लिए पहले ही हाथ जोड़ चुके हैं अमिताभ

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : ट्विटर पर अपना ब्लू टिक खोने वालों में मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी शामिल हैं, जिन्होंने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट पर कहा कि वह ‘नील कमल’ पाने के लिए पहले ही हाथ जोड़ चुके हैं। अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, ऐ ट्विटर भइया! सुन रहे हैं? अब तो पैसा भी भर दिए हैं हम.. तो उ जो नील कमल होत है ना हमार नाम के आगे उ तो वापस लगाय दें भैया।ताकि लोग जान जाएं कि हम ही हैं.. अमिताभ बच्चन। हाथ तो जोड़ लिए रहे हम अबका गोड़वा जोड़ी पड़ी का..
(जी.एन.एस)