गर्मी में कौन सा एसी ख़रीदे?

सुनीता गाबा
उत्तरी भारत गर्मियों में भीषण गर्मी की चपेट में आ जाता है जिससे राहत पाने के लिए एयरकंडीशनर खरीदना जरूरी हो जाता है। अगर आप भी एसी खरीदने जा रहे हैं तो ध्यान दें:-
- अगर घर में अच्छी बड़ी खिड़की है तो विंडो एसी ही खरीदें।
- अगर कमरे में खिड़की नहीं है तो स्पिल्ट एसी खरीदें। इसकी आवाज भी कम आती है।
- विंडो एसी लगवाते समय उससे निकलने वाले पानी की निकासी का ध्यान रखें। पाइप लगवाकर नीचे बाल्टी अवश्य रखें ताकि पानी गिरने से कोई गिर न पाए।
- विंडो एसी खिड़की के आसपास को अधिक ठंडा रखते हैं। स्पिल्ट एसी सारे कमरे को ठंडा रखते हैं।
- विंडो एसी से ठंडक जल्दी होती है। स्प्ल्टि एसी में ठंडक के लिए थोड़ा समय लगता है।
- 10 गुणा 10 फुट वाले कमरे के लिए 1 टन का एसी पर्याप्त होता है। 10 गुणा 15 फुट कमरे के लिए 1.5 टन का एसी, इसी प्रकार 200 स्केवयर फुट वाले कमरे के लिए 2 टन वाला एसी चाहिए।
- अक्सर हमारे बेडरूम जिस आकार के प्राय: होते हैं उनके लिए 1.5 टन वाला एसी ठीक रहता है।
- अधिक समय तक एसी चलाना हो जैसे 15 से 18 घंटे तक तो 5 स्टार एसी खरीदें। अगर रात्रि के समय ही चलाना हो तो 3 से 4 स्टार एसी खरीदें।
- 1 स्टार वाले एसी खरीदने में सस्ते होते हैं पर बिजली खपत ज्यादा लगती है उसी प्रकार आमघरों में 3 से 4 स्टार एसी ठीक रहते हैं। अगर आप 5 स्टार वाला खरीदते हैं जो महंगा तो होगा पर बिजली का बिल भी कम आएगा।क्योंकि 5 स्टार वाला एनर्जी सेवर होता है। यह सामान्य एसी से 2० से 30 प्रतिशत बिजली की बचत करता है।
- कूलिंग कम रखें और बिना कंबल के सोना ज्यादा बेहतर है।
- दिन के समय में 1 से 2 डिग्री तापमान बढ़ा सकते हैं ताकि कमरे का वातावरण आरामदायक बना रहे।
- इकॉनमी मोड पर एसी चला कर कमरे का पंखा चला लें। बिजली की खपत कम होगी।
- एसी की सर्विसिंग उसी कंपनी से कराएं जिस कंपनी का एसी खरीदा हो।
- अधिक ठंडे एरिया के लिए हॉट एंड कोल्ड एसी खरीदें जो सर्दियों में कमरे को गर्म रखेगा। सारा साल प्रयोग होने पर इसकी परफार्मेंस बेहतर बनी रहती है।