भोपाल में परिवार के सामूहिक आत्महत्या मामले की जांच एसआईटी करेगी, लोन ऐप पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ऐसे लोन आवेदनों की पहचान की जाएगी और केंद्र सरकार से इन पर रोक लगाने का आग्रह किया जाएगा.
भोपाल : भोपाल में एक परिवार की सामूहिक आत्महत्या की चौंकाने वाली घटना के बाद अब सरकार इस मामले की जांच कराएगी. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जा रहा है. साथ ही ऐसे आवेदनों की पहचान की जाएगी जिनके नंबरों से उसे धमकी दी गई और दबाव डाला गया। साथ ही लोन आवेदनों की भी पहचान की जाएगी और केंद्र सरकार से उन पर रोक लगाने का आग्रह किया जाएगा. इस सर्वर और टेलीग्राम के साथ जानकारी भी इकट्ठी की जा रही है जिससे उन्हें बैन किया जा सके।
आपको बता दें कि भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र के नीलबड़ इलाके में एक परिवार कर्ज और ब्लैकमेल का शिकार हो गया. पति-पत्नी ने अपने दो मासूम बच्चों को जहर दे दिया और उसके बाद दोनों ने फांसी लगा ली. 38 वर्षीय भूपेन्द्र विश्वकर्मा, उनकी पत्नी रितु, बेटे रितुराज (3) और ऋषिराज (9) के शव घर से बरामद किए गए। इस मामले में मृतक का सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें उसने लिखा है कि ऑनलाइन लोन देने वाली कंपनियों से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है.चार पन्नों के सुसाइड नोट में उसने लिखा कि वह ऑनलाइन नौकरियों का शिकार हो गया और कर्ज में डूब गया। इसके बाद उस कंपनी के लोगों ने उन पर पैसों के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया और जून में लोन की रकम इतनी हो गई कि लोन वसूलने वाले उन्हें धमकी देने लगे. और जुलाई में, सूदखोरों ने उसका फोन हैक कर लिया और उसका विवरण निकाल लिया और उसके रिश्तेदारों और दोस्तों को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इस सनसनीखेज घटना के सामने आने के बाद अब सरकार ऐसे लोन ऐप्स पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है और मामले की जांच भी की जाएगी |
भोपाल में परिवार के सुसाइड मामले में एसआईटी का गठन किया जा रहा है।
परिवार को प्रताड़ित करने वाले सभी लोगों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करेंगें।
ऐसे लोन वाली एप्लीकेशन को बैन करने के लिए केंद्र सरकार से भी आग्रह करेंगें। pic.twitter.com/kloIbePeb9
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 14, 2023