2024 में सीएम योगी, ममता, नीतीश और केजरीवाल के लिए क्या कह रहा है सर्वे?
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर महामुकाबले का मंच सज चुका है. पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की तैयारी में है.
दिल्ली : 2024 में लोकसभा चुनाव होने में एक साल से भी कम समय बचा है. तो जनता के मन में क्या हैलोकसभा चुनाव 2024 को लेकर महामुकाबले का मंच सज चुका है. पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की तैयारी में है. अगर ऐसा हुआ तो पंडित नेहरू के बाद पीएम मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठने वाले एकमात्र नेता होंगे. वहीं, विपक्षी दलों ने भी पीएम मोदी के विजय रथ को रोकने के लिए पूरा जोर लगा दिया है. ये तो हुई राजनीतिक पार्टियों की बात, लेकिन चुनाव को लेकर जनता के मन में क्या है, वो किसे पीएम की कुर्सी पर देखना चाहती है?
इस सर्वे में जब लोगों से पीएम पद के लिए नरेंद्र मोदी के अलावा अन्य नामों पर सवाल पूछे गए तो हैरान करने वाले जवाब सामने आए। चूंकि, राहुल गांधी को संसद की सदस्यता के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है और वह चुनाव भी नहीं लड़ सकते हैं. ऐसे में विपक्ष की ओर से और भी नाम जनता के सामने रखे गए |
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी को पीएम मोदी की कट्टर विरोधी के तौर पर देखा जाता है. बंगाल में लगातार तीसरी बार सत्ता में रहने के बाद वह बीजेपी विरोधी विपक्ष का मजबूत चेहरा हैं. उनका नाम पीएम की रेस में भी सामने आ रहा है. हाल ही में उनकी पार्टी के एक सांसद ने खुलेआम उनका नाम लिया था. लेकिन जब सीवोटर ने लोगों से पूछा तो सिर्फ 10 फीसदी लोगों ने राहुल गांधी की गैरमौजूदगी में मोदी के सामने ममता बनर्जी की पीएम उम्मीदवारी का समर्थन किया |
अरविंद केजरीवाल
दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने और राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी के हौंसले बुलंद हैं. अरविंद केजरीवाल अपनी पार्टी की राष्ट्रीय महत्वाकांक्षाओं के बारे में खुलकर बोलते रहे हैं। सर्वे में जब जनता से केजरीवाल के बारे में सवाल पूछा गया तो 14 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी की तुलना में उन्हें विपक्ष के चेहरे के तौर पर पसंद किया |
नीतीश कुमार
बिहार के सीएम और जनता दल (यूनाइटेड) के नेता नीतीश कुमार भी पीएम पद की रेस में हैं। सर्वे में 14 फीसदी लोगों ने नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगाई है और वह अरविंद केजरीवाल के बराबर बने हुए हैं. 14 फीसदी लोगों का मानना है कि राहुल गांधी की अनुपस्थिति में नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी की तुलना में प्रधानमंत्री पद के लिए बेहतर उम्मीदवार होंगे |
सीएम योगी आदित्यनाथ
ऊपर दिए गए सर्वे जुलाई महीने के हैं, लेकिन सी-वोटर ने जून महीने में भी एबीपी न्यूज के लिए ऐसा ही सर्वे किया था. तब जनता से पीएम पद के लिए दो बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे योगी आदित्यनाथ के बारे में भी सवाल किया गया था. सर्वे में शामिल 8 फीसदी लोगों ने योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री पद के लिए पहली पसंद बताया. जून में हुए सर्वे में पीएम मोदी 57 फीसदी वोटों के साथ प्रधानमंत्री पद के लिए जनता की पहली पसंद थे |