Trending

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, पढ़ें पूरी जानकारी

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेल मंडल में बड़ा रेल हादसा हुआ है. एक मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. इसके चलते कई यात्री ट्रेनों की आवाजाही बंद हो गई है

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेल मंडल में बड़ा रेल हादसा हुआ है. एक मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. इससे रेलवे लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी है. इसके चलते कई यात्री ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. रेलवे की टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई है. यह हादसा जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा और नैला रेलवे स्टेशन (Chhattisgarh train breaking) के बीच हुआ। इस रेलवे लाइन से रोजाना बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनें और कोयला लदी मालगाड़ियां आती-जाती रहती हैं |

Chhattisgarh News:बिलासपुर में पटरी से उतरे मालगाड़ी के छह डब्बे, खंभे  क्षतिग्रस्त, कई ट्रेनें प्रभावित - Bilaspur Goods Train Accident 6 Wagons  Of Train Derailed - Amar Ujala Hindi ...

जांजगीर चांपा जिले में हुआ बड़ा रेल हादसा दरअसल

ये हादसा आज दोपहर मुंबई-हावड़ा रेल लाइन पर हुआ. हादसे वाली जगह पर 3 रेलवे लाइनें हैं, तीनों रेलवे लाइनों पर मालगाड़ी के डिब्बे खिलौनों की तरह बिखरे हुए हैं. इसके चलते इस रूट से गुजरने वाली अन्य ट्रेनों की आवाजाही बंद हो गई है. इसके अलावा इस हादसे के बाद कोयला ट्रांसपोर्टिंग का काम भी प्रभावित हुआ है. बिलासपुर और कोरबा की रेलवे टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। दुर्घटना को लेकर बिलासपुर रेल मंडल के सी.पी.आरआरओ संकेत रंजन ने एबीपी न्यूज को हादसे की पुष्टि की है और कोई जनहानी नहीं होने की जानकारी दी है |

कोरबा और बिलासपुर की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं

बिलासपुर सीपीआरओ ने बताया कि अकलतरा के पास मालगाड़ी पटरी से उतर गई है। मालगाड़ी का 8 हिस्सा दूसरी रेल लाइन पर ट्रैक से बाहर आ गया है. हाल में कोई बोगी पलटी नहीं है. इससे रेलवे लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी है. कोरबा और बिलासपुर की टीम मौके पर पहुंच गई है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है. इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है. जल्द ही रेलवे लाइन की मरम्मत कराई जाएगी। इसके अलावा हादसे के कारणों की भी जांच की जाएगी |

2 महीने पहले ओडिशा में हुआ था सबसे बड़ा रेल हादसा

गौरतलब है कि 2 जून की शाम को ओडिशा के बालासोर में सबसे बड़ा रेल हादसा हुआ था. इसमें 293 यात्रियों की जान चली गई और एक हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस रेल हादसे में शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर हो गई. इससे यात्रियों से भरी बोगियां रेलवे लाइन पर बिखर गईं। इस हादसे के बाद रेलवे में सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं |

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.
Back to top button