पैगांग से सिंगापुर जा रहे क्रूज से इंदौर के कारोबारी की पत्नी समुद्र में गिरी, मौत
महिला का पति होटल-प्रॉपर्टी कारोबार से जुड़ा है। यह घटना बर्थडे पार्टी के बाद हुई. यह जोड़ा सिंगापुर से वापस लौट रहा था
इंदौर: प्रॉपर्टी कारोबारी पति के साथ जन्मदिन मनाने सिंगापुर-मलेशिया टूर पर गईं इंदौर की 64 साल की रीता साहनी सोमवार को क्रूज से लापता हो गईं। मंगलवार रात क्रूज प्रबंधन की ओर से परिवार को उपलब्ध कराए गए सीसीटीवी फुटेज में क्रूज से गिरकर उनकी मौत की पुष्टि हुई है। तभी से उनके शव की तलाश की जा रही है. यह जानकारी ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले मृतक रीता के इंजीनियर बेटे ने ट्वीट कर दी।
1/2 My mother was travelling in Royal Carrribean cruise (spectrum of the seas) from Singapore. She has gone missing from the ship since this morning. Cruise staff are saying she jumped, but they have not shown us any footage and are washing their hands off @DrSJaishankar
— Apoorv Sahani (@SahaniApps) July 31, 2023
इंदौर शहर के कनक एवेन्यू निवासी रीता साहनी और उनके पति जाकेश साहनी अपना जन्मदिन मनाने के लिए 24 जुलाई को सिंगापुर-मलेशिया दौरे पर गए थे। रविवार-सोमवार को ये दोनों स्पेक्ट्रम ऑफ द सीज नाम के क्रूज से समुद्र के रास्ते पैगांग से सिंगापुर लौट रहे थे. रात में रीता का जन्मदिन मनाया गया. इसके बाद जाकेश सो गया। सोमवार सुबह जब वह उठा तो रीता कहीं नजर नहीं आई। उन्हें रीता मिल गयी
क्रूज स्टाफ ने भी तलाश की लेकिन वे नहीं मिले। हालांकि, बाद में स्टाफ ने बताया कि उन्होंने रीटा को क्रूज से गिरते हुए देखा था। हादसे के बाद सोमवार को रीता के बेटे अपूर्व ने ट्वीट कर बताया कि उनके पिता को क्रूज स्टाफ ने उतार दिया है. रीता के शव की तलाश की जा रही है |
बेटे ने विदेश मंत्री से लगाई गुहार तो मिली सीसीटीवी फुटेज
रीता के लापता होने के बाद जाकेश सहनी ने क्रूज प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज मांगी, लेकिन शुरुआत में इस पर ध्यान नहीं दिया गया। मां के लापता होने के बाद ही सोमवार को बेटे अपूर्व साहनी ने ट्वीट कर पीएमओ, विदेश मंत्री से मदद मांगी थी. अपूर्व ने लिखा कि क्रूज स्टाफ उनकी मां के गिरने की बात तो कर रहा है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज नहीं दिखा रहा है. मां को तैरना नहीं आता था. दोपहर में विदेश मंत्रालय सक्रिय हुआ और वहां से जाकेश से संपर्क किया गया।
इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने भी मामले की जानकारी विदेश मंत्रालय को दी. इसके बाद उन्हें सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया गया. इसके बाद अपूर्व ने मंगलवार देर रात दोबारा ट्वीट कर अपनी मां के निधन की जानकारी दी. कहा कि उसके शव की तलाश की जा रही है। अपूर्वा एक इंजीनियर हैं और ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं। जाकेश के एक बेटे की मुंबई में बेकरी है।
होटल-प्रॉपर्टी कारोबार से जुड़े हैं साहनी
70 साल के जेकेश साहनी की होटल राजशाही पैलेस में हिस्सेदारी थी। होटल कुछ साल पहले बेच दिया गया था. उनके भतीजे-भाई के कई होटल-रिसॉर्ट हैं। वह बेकरी व्यवसाय से भी जुड़े हुए हैं। जकेश फिलहाल प्रॉपर्टी में निवेश कर रहे हैं। फिलहाल वह कनक एवेन्यू में रहते हैं। वह छुट्टियों में अपने बेटों के पास मुंबई और ऑस्ट्रेलिया जाते थे। उनके परिवार के अधिकांश सदस्य भी यशवन्त क्लब और डेली कॉलेज से जुड़े हुए हैं।