किन्नौर में 13 वर्षीय स्कूली छात्रा की हत्या का सनसनीखेज मामला
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
किन्नौर : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला में भावानगर थाना के तहत एक 13 वर्षीय स्कूली छात्रा की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपित युवक छात्रा की हत्या कर उसे बेडबॉक्स में छुपा कर वहां से फारार हो गया था। मृतका के दोनों हाथ पीछे को बांधे थे और मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था। आरोपित को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही दिल्ली से गिरफतार कर लिला है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भावानगर के निकट लुतुक्सा में रह रही नेपाली मूल की महिला ने शनिवार को भावानगर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी नाबालिग बेटी को उसी का पड़ोसी मनोज राही पुत्र गोबिंद राही निवासी देव रोली सिक्किम भगाकर ले गया है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुमशुदा की तलाश शुरू कर दी और आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया। शनिवार देर रात को आरोपित का मकान मालिक उसके कमरे में अपने कुछ साथियों के साथ गया और उन्होंने बेड बॉक्स खोला तो उसमें नाबालिगा मृत पड़ी थी। मृतका के दोनों हाथ पीछे बंधे थे और मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था जिससे आस पड़ोस में उसकी अवाज तक सुनाई नहीं दी। जिस पर उन्होंने इसकी सूचना भावानगर थाने को दी।
इस पर डीएसपी भावानगर राजू पुलिस टीम सहित मौके पर पंहुचे व शव को कब्जे में लेकर सीएचसी भावानगर पंहुचे। आरोपित अपने साथ मृतका के भाई का मोबाइल फोन लेकर फरार हुआ था। पुलिस तहकीकात में मोबाइल फोन की लोकेशन दिल्ली की आ रही थी। जिस पर भावानगर से एक पुलिस टीम को तुरंत दिल्ली रवाना किया गया तथा दिल्ली पुलिस को इस मामले से अवगत करवाया गया।
बहरहाल भावानगर पुलिस ने दिल्ली पुलिस के सहयोग 24 घंटे के भीतर आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। डीएसपी राजू ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा आरोपित के खिलाफ भादसं की धारा 302 और 201 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम आइजीएमसी शिमला से करवा कर स्वजनों के हवाले कर दिया गया है। आरोपित को कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया गया है।
(जी.एन.एस)