रीवा पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, जनदर्शन के दौरान हुई पुष्प वर्षा
मुख्यमंत्री विकास रथ पर सवार होकर जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल होकर सवा करोड़ बहनों के खाते में तीसरी किस्त जारी करेंगे.
रीवा: आज एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रथ कॉलेज चौराहे से शिल्पी प्लाजा पहुंचा. जनदर्शन मेगा रोड शो के दौरान लोगों में भारी उत्साह है. जनता दर्शन के दौरान अस्पताल चौराहे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों पर पुष्प वर्षा की. जल्द ही 1.25 करोड़ बहनों के खाते में 1209 करोड़ रुपये जारी किये जायेंगे। अनूपपुर जिले के पोड़ी हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर सैनिक स्कूल हेलीपैड पहुंचे। इसके बाद कॉलेज चौराहा स्थित विवेकानन्द पार्क पहुंचे उन्होंने विवेकानन्द की प्रतिमा पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित कर जनदर्शन कार्यक्रम की शुरूआत की। मुख्यमंत्री विकास रथ पर सवार होकर जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल होकर समाज के विभिन्न वर्गों एवं आम जनता से संवाद किया.
प्रदेश की 1.25 करोड़ बहनों के खाते में रीवा से 1209 करोड़ रुपये जारी करेंगे#CMShivrajInRewaLive #RewaNews #MadhyapradeshNews #LadliBahnaschemehttps://t.co/Va4M6s09y9 pic.twitter.com/Nfe6T6bIVq
— NaiDunia (@Nai_Dunia) August 10, 2023
मुख्यमंत्री कॉलेज चौराहे पर लाड़ली लक्ष्मी बेटियों और विद्यार्थियों से संवाद करेंगे
इसके बाद मुख्यमंत्री जनदर्शन के दौरान खिलाड़ियों, व्यापारिक संघों के प्रतिनिधियों, स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों, पूर्व सैनिकों, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. जनदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का सरपंच संघ, रोजगार सहायक संघ, आंगनबाडी कार्यकर्ता संघ, आशा कार्यकर्ता एवं खिलाड़ियों द्वारा अभिनंदन किया जायेगा।
जनदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित
हितग्राहियों और लाडली बहना सेना से भी संवाद करेंगे। जनदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों और लाडली बहना सेना से भी संवाद करेंगे। जनदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री के रथ के आगे लाडली बहना सेना मार्च करेगी. जनता दर्शन का कार्यक्रम अस्पताल चौराहे पर समाप्त होगा। मुख्यमंत्री जनदर्शन का समापन अस्पताल चौराहे पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर करेंगे।
CM Shivraj In Rewa Live : रीवा पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, जनदर्शन शुरू#CMShivrajInRewaLive #RewaNews #MadhyapradeshNews #LadliBahnaschemehttps://t.co/Va4M6s09y9 pic.twitter.com/nNxnMM7N5j
— NaiDunia (@Nai_Dunia) August 10, 2023
प्रदेश की सवा करोड़ बहनों के खाते में लाडली बहना योजना की राशि जारी करेंगे
मुख्यमंत्री श्री चौहान जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद एसएएफ ग्राउंड पहुंचेंगे और लाडली लक्ष्मी बहना योजना के राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समारोह में मुख्यमंत्री 153 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे. समारोह में मुख्यमंत्री वर्चुअल माध्यम से प्रदेश की सवा करोड़ बहनों के खाते में लाडली बहना योजना की राशि जारी करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं हितग्राहियों के हितलाभ का वितरण करेंगे। समारोह की समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री दोपहर बाद 3.10 बजे एसएएफ ग्राउण्ड से हेलीकाप्टर द्वारा सागर के लिए प्रस्थान करेंगे
विकास पर्व में मुख्यमंत्री रीवा को देंगे कई निर्माण
कार्यों की सौगातमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद एसएएफ ग्राउंड पर आयोजित लाडली बहना योजना के राज्य स्तरीय सम्मेलन में शामिल होंगे। विकास पर्व के दौरान आयोजित इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री रीवा जिले को 20 बड़े निर्माण कार्यों की सौगात देंगे. समारोह में मुख्यमंत्री ने 153.317 करोड़ रुपये के 20 निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया.इस दौरान 67.62 करोड़ रुपए की लागत के दस कार्यों का शिलान्यास एवं 85.697 करोड़ रुपए की लागत के दस कार्यों का लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा किया जाएगा।
सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण करेंगे
आईडीपी योजना के अंतर्गत शासकीय स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय त्योंथर में 2.67 करोड़ से नवीन निर्माण एवं नवीनीकरण कार्य, माधव सदाशिव राव गोलवलकर महाविद्यालय रीवा में 1.25 करोड़ से नवीन निर्माण एवं नवीनीकरण कार्य तथा शासकीय कन्या पीजी महाविद्यालय में 1.25 करोड़ से नवीन निर्माण एवं नवीनीकरण कार्य 3.02 करोड़. मुख्यमंत्री 3.864 करोड़ से जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय में 100 सीटर कन्या छात्रावास भवन, श्यामशाह मेडिकल कॉलेज में 66.8 करोड़ से छात्र-छात्राओं का लोकार्पण करेंगे।