छत्तीसगढ़ के आईएएस नीलकंठ टेकाम ने छोड़ी नौकरी, 23 अगस्त को होंगे बीजेपी में शामिल, इस क्षेत्र से लड़ सकते हैं चुनाव
टेकाम ने मई 2023 में ही वीआरएस के लिए आवेदन किया था। तभी से यह तय हो गया था कि वह भाजपा में शामिल होंगे। वह फिलहाल डायरेक्टर फंड एंड अकाउंट्स के पद पर कार्यरत थे और उनकी नौकरी 2028 तक है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ के 2008 बैच के आईएएस अधिकारी नीलकंठ टेकाम ने नौकरी छोड़ दी है। केंद्र सरकार ने 17 अगस्त 2023 को उनके वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना) आवेदन को मंजूरी दे दी है। अब वह बीजेपी में शामिल होंगे। पार्टी सूत्रों की मानें तो 23 अगस्त को बीजेपी ने केशकाल में प्रवेश उत्सव का आयोजन किया है |
इसमें प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाएंगे. बताते हैं कि टेकाम भाजपा के प्रत्याशी के रूप में केशकाल या कोंडागांव से चुनाव लड़ सकते हैं। कांकेर के अंतागढ़ के सरईपारा निवासी टेकाम की इलाके में काफी सक्रियता है. पूर्व आईएएस ओपी चौधरी के बाद टेकाम दूसरे आईएएस हैं, जिन्होंने सेवा से वीआरएस लेकर भाजपा में शामिल हुए हैं।
गौरतलब है कि टेकाम ने मई 2023 में ही वीआरएस के लिए आवेदन किया था
तभी से यह तय हो गया था कि वह बीजेपी में शामिल होंगे. वह वर्तमान में निदेशक निधि एवं लेखा के पद पर कार्यरत थे और उनकी नौकरी 2028 तक है। कोंडागांव कलेक्टर रहते हुए उन्होंने नीति आयोग के निर्देश पर काम किया और कोंडागांव को आकांक्षी जिलों में नंबर एक जिला बनाया।
पहले भी दे चुके हैं इस्तीफा
टेकाम ने संयुक्त मध्य प्रदेश के दौरान विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए भी इस्तीफा दिया था। उस समय वे बड़वानी एसडीएम के पद पर थे। उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भी नामांकन दाखिल किया था. बाद में तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने हस्तक्षेप कर नामांकन वापस कराया था |
टेकाम छात्र राजनीति से जुड़े रहे
टेकाम 1990 के दशक में समाजशास्त्र में एमए कर रहे थे, जब उन्हें छत्तीसगढ़ सरकारी कॉलेज, कांकेर के छात्र संघ अध्यक्ष के रूप में चुना गया था। 1994 में अविभाजित मध्य प्रदेश में एसटी वर्ग में पीएससी टॉपर बने। वर्ष 2008 में उन्हें आईएएस से सम्मानित किया गया।