'देसी-देसी ना बोल्या कर...' गाने के सिंगर राजू पंजाबी का निधन, सपना चौधरी के साथ दिए थे कई हिट गाने
राजू पंजाबी 40 साल के थे. सिंगर पीलिया से पीड़ित थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राजू ने सपना चौधरी के साथ कई गाने गाए हैं।

हरियाणा: हरियाणा के मशहूर गायक राजू पंजाबी का मंगलवार सुबह निधन हो गया। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे. उनका इलाज हिसार के एक निजी अस्पताल में चल रहा था, जिसके बाद सुबह 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। बता दें कि राजू अपने गाने देसी देसी ना बोल्याकर से काफी मशहूर हो गए हैं। इस गाने से वह पूरे उत्तर भारत में लोकप्रिय हो गये। राजू पंजाबी 40 साल के थे. सिंगर पीलिया से पीड़ित थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी सेहत में भी सुधार हो रहा था। जिसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया, लेकिन अचानक फिर राजू की तबियर खराब होने से उन्हें दोबारा एडमिट करना पड़ा था।
हाल ही में रिलीज हुआ नया गाना
हरियाणा के लोकप्रिय गायक के आकस्मिक निधन की खबर से उनका परिवार और प्रशंसक सदमे में हैं। बता दें कि राजू के परिवार में पत्नी और तीन बेटियां हैं। राजू की मौत की खबर मिलते ही उसके परिजन हिसार पहुंच रहे हैं। राजू का अंतिम संस्कार आज हिसार में किया जाएगा. दरअसल, राजू ने अपना आखिरी गाना 12 अगस्त को ही रिलीज किया था. अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद उन्होंने अपना गाना रिलीज किया. इस गाने को बनाने में राजू को करीब 2 साल लग गए। गाने के बोल “आपके मिलके यारा हमको अच्छा लगा था” है।
पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार
राजू का घर हिसार के आजाद नगर में है, जहां इस वक्त फैंस की भीड़ लगी हुई है. फैंस उन्हें आखिरी बार देखने के लिए उनके घर पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि गायक की अंतिम विदाई उनके पैतृक गांव रावतसर खेड़ा से ही होगी. बता दें कि राजू की आवाज के लाखों लोग दीवाने हैं, उनके तू चीज लाजवाब, सॉलिड बॉडी जैसे गाने काफी मशहूर हुए हैं। राजू पंजाबी और सपना चौधरी की जोड़ी हरियाणा में काफी मशहूर हुई. दोनों ने इंडस्ट्री को कई हिट गाने दिए हैं |
#राजू_पंजाबी हमारे बीच नहीं रहे 😭
राजस्थान की मिट्टी में जन्मे – सुरों के सरताज,हरियाणवी गायकी में नए मुकाम हासिल करने वाले उनका अंतिम संस्कार आज दिनाक 22-08-23 को उनके पैतृक गांव रावतसर जिला हनुमानगढ़ (राजस्थान) मे खेतरपाल मंदिर के नजदीक शाम 3:00 बजे होगा#Rajupunjabi#RIP pic.twitter.com/c9Z66CJbLO— Sahil (@SahilKh34868817) August 22, 2023
मशहूर हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का निधन
Raju Punjabi #rajupunjabi pic.twitter.com/EVbM1PtHaN
— sᴏʜɪʟ ᴋʜᴀɴɴ (@SohilGazika) August 22, 2023