जबलपुर में मुख्यमंत्री के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, सभा स्थल पहुंचकर करेंगे सूरज कॉलोनी योजना का शुभारंभ
जनदर्शन यात्रा कांचघर शीतला माई, घमापुर, बेलबाग, छोटी ओमती से उत्तर विधानसभा के बड़ी ओमती, करमचंद चौक, मालवीय चौक से शहीद स्मारक गोलबाजार पहुंचेगी। को संबोधित करेंगे
जबलपुर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज जबलपुर पहुंचे. उन्होंने गुबरा कटंगी में 548 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जल संकल्प भी दिलाया. मुख्यमंत्री ने प्रिय बहनों से बातचीत भी की। बेटा-बेटी का भेद मिटाने का आग्रह किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने जबलपुर के पूर्व विधानसभा क्षेत्र के कांचघर से अपनी जनसंवाद यात्रा शुरू की है, जो पूर्व विधानसभा और उत्तर विधानसभा क्षेत्र से होते हुए गोलबाजार पहुंचेगी. शहीद स्मारक पहुंचेगी। यहां सभा के संबोधन के साथ ही सुराज कालोनी योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री करेंगे।
मुख्यमंत्री के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शीतलामाई मंदिर के पास सभा को संबोधित किया. उन्होंने उपस्थित जनसमूह एवं बहनों से कहा कि चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहनी चाहिए, आंसू नहीं। उन्होंने कहा कि मेरी बहन को अपने भाई का साथ देना चाहिए और संकल्प लेने को कहा. इसके साथ ही एक रोड शो शुरू किया गया जिसमें भारी भीड़ उमड़ी. रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री के रथ पर जबलपुर सांसद राकेश सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभात साहू और पूर्व विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक प्रत्याशी अंचल सोनकर भी हैं।
टिकट की घोषणा के बाद पहला दौरा, कहा- बेटी नहीं बचाएंगे तो बहू कहां से लाएंगे
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पहला दौरा जबलपुर में हो रहा है. पार्टी ने प्रदेश में 39 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जिसमें जबलपुर की दो विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तय हो गए हैं |
मुख्यमंत्री ने वादा किया कि वे भरोसा नहीं टूटने देंगे
जबलपुर में कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कटंगी की जनता के प्यार से अभिभूत होकर वादा किया। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि जनता ने मुझे जो प्यार और विश्वास दिया है, उसके लिए मैं उनका आभारी हूं. उन्होंने कहा कि मैं आपसे वादा करता हूं कि भले ही मेरी जान चली जाए, लेकिन मैं आपका विश्वास कभी नहीं टूटने दूंगा।
जबलपुर जिले में आयोजित 'जन दर्शन' https://t.co/CGjARklCNc
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 25, 2023
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने जबलपुर जिले के कटंगी में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में क्षेत्रवासियों के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की। pic.twitter.com/hojdswdLTS
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 25, 2023
प्रज्ञा मैदान में सभा के दौरान लिया गया प्रज्ञान रोवर का नाम
चंद्रयान-3 की सफलता पर जबलपुर के कटंगी में हुई सभा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हम लोग प्रज्ञा मैदान में बैठे हैं और प्रज्ञान रोवर चांद पर चल रहा है. मैं इस उपलब्धि के लिए भारत के सभी वैज्ञानिकों को धन्यवाद देता हूं।
मुख्यमंत्री के रोड शो और कार्यक्रम में बदली यातायात व्यवस्था
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की शुक्रवार को शहर की पूर्व और उत्तर मध्य विधानसभा में रोड शो के साथ आमसभा है। इसके लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान बनाया है. इसके तहत वीआईपी आगमन के दौरान जहां कई रूटों को डायवर्ट किया गया है, वहीं कई जगहों पर प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय हेलीपैड से नेहरा कंपनी, विश्वविद्यालय, रिज रोड, लोहिया पुल, पेंटीनाका, ,डिलाईट तिराहा, एम्पायर तिराहा, कैरब्ज तिराहा से वाहनों को डायवर्ट किया गया। वहीं सर्किट हाऊस क्रमांक दो से शीतलमाई तक एम्पायर तिराहा, कैरब्ज, डिलाईट, इलाहाबाद बैक चौक, रेलवे पुल क्रमांक एक, मालगोदाम चौक, एसआरपी क्रासिंग, चुंगी चौकी, सतपुला से सभी प्रकार के वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया।