रक्षाबंधन पर बीजेपी सांसद सरोज पांडे ने सीएम भूपेश बघेल को भेजी राखी, बताया चुनाव में भाई पर कैसे हमला करेंगी?
यहां बीजेपी सांसद सरोज पांडे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी भेजी है. बदले में भूपेश बघेल ने भाई का फर्ज निभाते हुए सरोज पांडे को रिटर्न गिफ्ट के साथ आजीवन सुरक्षा का आश्वासन दिया है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की चर्चा के बीच प्रदेश में रक्षाबंधन का बेहद खूबसूरत रंग देखने को मिला है. यहां बीजेपी सांसद सरोज पांडे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी भेजी है. बदले में भूपेश बघेल ने भाई का फर्ज निभाते हुए सरोज पांडे को रिटर्न गिफ्ट के साथ आजीवन सुरक्षा का आश्वासन दिया है |
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर खासा उत्साह है
इस बीच सियासी गलियारों में राजनीति से इतर बेहद खूबसूरत रंग देखने को मिले हैं. रक्षाबंधन के मौके पर विपक्षी बीजेपी सांसद सरोज पांडे ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी भेजी है. इसके लिए सीएम ने बीजेपी सांसद को धन्यवाद भी दिया है. बदले में भूपेश बघेल ने सरोज पांडे को रिटर्न गिफ्ट भी भेजा है. साथ ही भेजे गए गिफ्ट की तस्वीर भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की है |
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा
मेरी बहन सरोज पांडे जी ने हर साल की तरह इस साल भी मेरे लिए राखी भेजी है. मैं अपनी बहन को एक उपहार भी भेज रहा हूं। आज रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश की सभी बहनों को उनकी रक्षा के लिए सदैव खड़े रहने के वचन के साथ रक्षाबंधन की बधाई। भूपेश बघेल की ओर से सरोज पांडे को ड्राई फ्रूट्स की प्लेट और शॉल भेजा गया है. शॉल पर छत्तीसगढ़ी हस्तशिल्प का काम नजर आ रहा है |
मेरी बहन सरोज पांडेय जी ने मेरे लिए हर साल की तरह ही राखी भेजी है.
मैं भी अपनी बहन को भेंट भेज रहा हूँ.आज रक्षाबंधन के अवसर पर उनकी रक्षा के लिए हर वक्त खड़े रहने के वादे के साथ प्रदेश की सभी बहनों को रक्षाबंधन की बधाई। @SarojPandeyBJP pic.twitter.com/JpuQ2J32S6
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 30, 2023
इससे पहले सरोज पांडे ने ट्वीट में लिखा था
‘मुझे विश्वास है कि अगर आपको इस दृष्टिकोण का एहसास होगा, तो आप अपने बयान की अशोभनीयता को समझ पाएंगे। मैं प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की प्रार्थना करता हूँ। हालाँकि, वह अपने भाइयों के प्रति मातृ भावना भी रखती है, इससे उसे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह अपने भाई से छोटी है या बड़ी है या वह शादीशुदा है या अविवाहित है या उसके बच्चे हैं या नहीं। उसके स्नेह और कर्तव्य का विस्तार कभी कम नहीं होता। हर साल की तरह इस बार भी भूपेश बघेल हाँ, मैं तुम्हें रक्षा सूत्र और मिठाइयाँ भेज रहा हूँ, लेकिन इस बार दुखी मन से ऐसा लग रहा है जैसे तुम न केवल छत्तीसगढ़ की बल्कि इस देश की संस्कृति और मूल्यों को भी भूल गए हो, तुम इस देश में क्या भूल गए हो एक बहन सिर्फ एक बहन नहीं होती. हो गया होता।
प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी भूपेश बघेल जी आपको रक्षासूत्र एवं मिठाई भेज रही हूं, पर इस बार कुछ व्यथित मन से, लगा मानो कि आपने न सिर्फ छत्तीसगढ़ की बल्कि इस देश की ही संस्कृति व संस्कारों को विस्मृत कर दिया, आपने यह भुला दिया कि इस देश में बहन सिर्फ बहन नहीं होती… pic.twitter.com/rFGa8d1oXz
— Saroj Pandey (@SarojPandeyBJP) August 30, 2023
प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी भूपेश बघेल जी आपको रक्षासूत्र एवं मिठाई भेज रही हूं, पर इस बार कुछ व्यथित मन से, लगा मानो कि आपने न सिर्फ छत्तीसगढ़ की बल्कि इस देश की ही संस्कृति व संस्कारों को विस्मृत कर दिया, आपने यह भुला दिया कि इस देश में बहन सिर्फ बहन नहीं होती… pic.twitter.com/rFGa8d1oXz
— Saroj Pandey (@SarojPandeyBJP) August 30, 2023
…तथापि भाइयों के प्रति उनका मातृ भाव भी होता है,इस बात से उसे फर्क नही पड़ता कि भाई से छोटी है या बड़ी है अथवा कि वह विवाहित है अविवाहित है अथवा संतान है या नही है। उसके स्नेह व कर्तव्यों का विस्तार कभी कम नही होता। pic.twitter.com/98mi3nGKrG
— Saroj Pandey (@SarojPandeyBJP) August 30, 2023
क्यों हो रही है सरोज पांडे की राखी की चर्चा?
दरअसल, इस समय छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल है। भूपेश बघेल राज्य के मुख्यमंत्री हैं जबकि सरोज पांडे मुख्य विपक्षी दल बीजेपी की सांसद हैं. चुनावी माहौल में दोनों नेता एक-दूसरे पर जुबानी हमले करते रहते हैं. ऐसे में रक्षाबंधन के मौके पर भाई-बहन के रिश्ते को दिखाना खास माना जाता है. सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि चुनावी मैदान में भाई-बहन किस मुंह से एक-दूसरे पर सियासी हमले करेंगे.
हालांकि ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर्स इसे लोकतंत्र की खूबसूरती बता रहे हैं. जहां राजनीतिक दुश्मनी भले ही ज्यादा हो, लेकिन निजी रिश्ते कभी प्रभावित नहीं होते. यहां नेता चुनावी मैदान में भले ही एक-दूसरे पर आक्रामक हों, लेकिन निजी जिंदगी में वे एक-दूसरे के प्रति सम्मान रखते हैं.