राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 सितंबर को नये हाइकोर्ट भवन का शिलान्यास करेंगी.
नए भवन का डिजाइन और प्रोजेक्ट पीडब्ल्यूडी इकाई की पीआईयू द्वारा तैयार किया जा रहा है।
जबलपुर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 27 सितंबर को प्रस्तावित जबलपुर दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नये हाईकोर्ट भवन का शिलान्यास करेंगी. नई बिल्डिंग कई आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी.
लंबे समय से थी जरूरत
हाईकोर्ट के लिए नए भवन की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी। नए भवन में हाईकोर्ट की बेंचों के अलावा पक्षकारों के लिए भी सुविधाएं होंगी। भवन का डिजाइन और प्रोजेक्ट पीडब्ल्यूडी इकाई की पीआईयू द्वारा तैयार किया जा रहा है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस भवन में कई तरह की सुविधाएं होंगी।
राष्ट्रपति के जबलपुर दौरे को देखते हुए तैयारियां शुरू
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने बताया कि 27 सितंबर को नए हाईकोर्ट भवन के शिलान्यास के लिए पूजन होना है. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू का दौरा प्रस्तावित है. राष्ट्रपति के जबलपुर दौरे को देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. जिला न्यायालय के पुराने भवन को तोड़कर नया भवन बनाया जा रहा है।